भाकियू भानु गुट के ब्लाक अध्यक्ष ने पत्रकारों को अंग वस्त्र, मास्क व सेनेटाइजर देकर किया सम्मानित
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 15 July, 2020 10:36
- 875

prakash prabhaw news
भाकियू भानु गुट के ब्लाक अध्यक्ष ने पत्रकारों को अंग वस्त्र, मास्क व सेनेटाइजर देकर किया सम्मानित
ब्लाक अध्यक्ष द्वारा सम्मान पाकर पत्रकारों के खिले चेहरे
मोहनलालगंज , लखनऊ । भाकियू भानू गुट के ब्लाक अध्यक्ष रमेश प्रजापति ने अपने फत्तेखेड़ा स्थित कार्यालय पर पत्रकारों को बुलाकर उन्हें अंग वस्त्र , मास्क , व सेनेटाइजर भेंट करते हुए सम्मानित कर प्रसन्नता जाहिर की । और कहा कि पत्रकार बन्धु समाज को सच का आईना दिखाते है और हर जगह पर पहुचकर समाचारो को संग्रहित कर समाचार पत्रों के माध्यम से खबरे प्रकाशित कर जनता तक पहुचाते है । इसीलिए लोग चौथे स्तम्भ का सम्मान करते है आखिर पत्रकार बन्धु भी अपनी अपनी जान जोखिम में डालकर क्षेत्र में निकलकर सभी जगहों पर पहुच खबरों का कवरेज करने पहुचते है लिहाजा पत्रकार बन्धुओ का भी हम सभी को विशेष ध्यान देना चाहिए ।
उनकी सुरक्षा को देखते हुए देश मे फैल रही कोरोना वायरस यानी कोवि ड - 19 की महामारी से खुद को बचाते हुए समाचारो का संकलन कर हम सब तक पहचाना उनकी नैतिक जिम्मेवारी है लेकिन इन अवैतनिक लोगो के भी परिवार होते है और ये लोग जगह जगह पर समाचारो का कवरेज करने पहुचते है लिहाजा देश के चौथे स्तम्भ को कोरोना की महामारी से बचाव हेतु हम सब को कोरोना की महामारी से बचाव हेतु जरूरत की सामाने मयस्सर कराकर उनका सम्मान करना भी हमारा फर्ज है ताकि पत्रकार साथी भी कोरोना की महामारी से खुद बच सके और समाचारो का संकलन भी बखूबी निभा सके वही सरकार को भी पत्रकारों व उनके परिवारों के बारे में सोचना होगा क्योंकि जान जोखिम में डालकर पत्रकार बन्धु भी खबरों का कवरेज करने हर जगह पहुचते है और इन दिनों कोरोना की महामारी ने एक बार पुनः पैर पसार लोगो को अपने जद में ले रही है लिहाजा पत्रकार बन्धुओ को सरकार द्वारा उनका बीमा व जरूरत की अन्य सामग्री मयस्सर करानी चाहिए ताकि पत्रकार समाचारो का संकलन खुलकर कर सके और समाज को सच से रूबरू करा सके ।
ऐसी क्रम में सोमवार की शाम को भाकियू के ब्लाक अध्यक्ष रमेश प्रजापति ने फत्तेखेड़ा स्थित किसान यूनियन भानू गुट के कार्यालय पर सम्मान सहित बुलाकर पत्रकारों को अंग वस्त्र मास्क व सेनेटाइजर भेंट कर उन्हें समानित किया और कार्यक्रम के दौरान मौके पर उपस्थित सभी लोगो ने दो गज की दूरी का पालन करते हुए सम्मान कार्यक्रम को बहुत ही सरल तरीके से सकुशल सम्पन्न किया ।
कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष भाकियू भानू के रमेश प्रजापति जिला सचिव जागेश वर्मा ने कार्यक्रम में पहुचे पत्रकार शिवबालक गौतम , सूरज अवस्थी , मो ० आरिफ खान , मो ० आरिफ मंसूरी व इस्तियाक खान यानी शेर खान को अंग वस्त्र मास्क व सेनेटाइजर देकर सम्मानित किया उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करने के साथ साथ किसानों की सम्सय्याओ के बारे में भी चर्चा की और किसानों की सम्सय्याओ को खबरों के माध्यम से सरकार तक पहुचाने की अपील करने के साथ कार्यक्रम का समापन कर दिया वही किसान नेता द्वारा सम्मान पाकर मीडियाकर्मियो ने भी प्रसन्नता जाहिर की और सभी ने किसान नेता को बधाई देते हुए उनकी जमकर सराहना की ।।
Comments