भाजपा प्रत्याशी सलोना कुशवाह ने कराया नामांकन प्रस्तावक बने राजीव वर्मा
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 27 January, 2022 18:21
- 829

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
भाजपा प्रत्याशी सलोना कुशवाह ने कराया नामांकन प्रस्तावक बने राजीव वर्मा
तिलहर में कौरवों व पांडवों के बीच लड़ाई है : सलोना कुशवाह
शाहजहांपुर। तिलहर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सलोना कुशवाहा ने अपना नामाकंन कराया। आज सलोना कुशवाह नामांकन कराने के लिए अपने पति डॉ. राम सिंह कुशवाह प्रस्तावक राजीव वर्मा एवं समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सलोना कुशवाहा ने नामांकन कराने से पूर्व मीडिया बार्ता में कहा कि तिलहर में कौरवों एवं पांडवों के बीच लड़ाई है। तिलहर की जनता श्रीकृष्ण रूपी है जो इस लड़ाई में उनके साथ है। इस लड़ाई में कौरवों की हार होगी और पांडवों की जीत होगी। उन्होंने कहा वर्तमान विधायक ने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं कराए है, सिर्फ अपना विकास किया है और जनता में भेदभाव करके लडवाया है। वर्तमान विधायक से जनता काफी परेशान है और जनता में काफी रोष है। और कहां क्षेत्र की जनता बड़ी उम्मीद के साथ देख रही है और हमें पूरी उम्मीद है कि जनता हमें विधायक बना कर लखनऊ भेजेगी। और हम जनता का सपना पूरा करेंगे। साथ ही क्षेत्र में गरीब बच्चों के लिए अच्छे स्कूल एवं अच्छे अस्पताल और रोजगार की व्यवस्था करवाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। जिसमें हमारे क्षेत्र के सभी वर्ग की जनता को अच्छी शिक्षा सही इलाज मिल सके। इन दौरान डा. रामसिंह कुशवाह व राजीव वर्मा सहित भाजपा के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments