भागवत कथा श्रवण से होता है मानव उद्धार - सुधीर कृष्ण शास्त्री
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 May, 2022 22:02
- 1095

PPN NEWS
भागवत कथा श्रवण से होता है मानव उद्धार - सुधीर कृष्ण शास्त्री
लखनऊ ।
रिपोर्ट- नवीन वर्मा।
श्रीमद् भागवत कथा कल्पवृक्ष के समान है जिसका श्रवण करने मात्र से ही मनुष्य का उद्धार हो जाता है इस कलयुग में भागवत कथा ही व्यक्ति को मोक्ष का सबसे सरल उपाय है। यह ग्रंथ मात्र नहीं बल्कि बांके बिहारी नंदलाल की साक्षात वांग्मय प्रतिमूर्ति है।
इस ज्ञान गंगा के समान रूपी डुबकी लगाने से जन्म जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं यह बात श्रीमती पुष्पा एवं राजेंद्र तिवारी द्वारा आयोजित राजाजीपुरम के टिकैत राय तालाब जब्ती बाग स्थित हनुमान मंदिर पर शुरू हुए श्रीमद् भागवत कथा के नैमिषारण्य पूज्य आचार्य सुधीर कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने कही।
जब्ती बाग स्थित हनुमान मंदिर में तिवारी परिवार द्वारा 3 मई से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसकी शुरुआत भव्य कलश व शोभा यात्रा के साथ हुई जिसमें सैकड़ों महिलाओं व युवतियों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई।
कथावाचक श्री शास्त्री ने कथा के चौथे वा पांचवे दिन श्री कृष्ण जन्म , छप्पन भोग सहित कृष्ण लीला का वृतांत भक्तों को श्रवण कराया। कथा के पांचवे दिन राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने बताया कि शनि देव राम जानकी एवं दुर्गा माता की मूर्ति क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से होकर बड़ी ही धूमधाम से मंदिर में स्थापित की गई।
उन्होंने बताया कि 10 मई को पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कथा आयोजक पुष्पा, राजेंद्र प्रसाद तिवारी , निगोहा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य अमरेंद्र भारद्वाज, पंडित उमेश शर्मा, प्रीति बाजपेई , सर्वेश बाजपेई उर्फ मिन्टू व पुजारी पवन तिवारी 'अखंड' सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
Comments