सी एम योगी आदित्यनाथ का पुतला व भगवा वस्त्र दहन करने वाले सपाइयों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकद्दमा

सी एम योगी आदित्यनाथ का पुतला व भगवा वस्त्र दहन करने वाले सपाइयों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकद्दमा

पी पी एन न्यूज

सी एम योगी आदित्यनाथ का पुतला व भगवा वस्त्र दहन करने वाले सपाइयों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकद्दमा

फतेहपुर।

06.10.2021


बीते दिनों लखीमपुर में घटित घटना के विरोध में शहर के बिन्दकी बस स्टॉप से तीन किलोमीटर दूर सी एम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूँकने व भगवा वस्त्र जलाने के आरोप में वादी धर्मेन्द्र सिंह की निवासी कोर्राकनक की दी हुई लिखित तहरीर के आधार पर आबू नगर चौकी प्रभारी विकास सिंह ने सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष व ओमनी नर्सिंग होम के संचालक मो०आजम खान समेत लगभग एक दर्जन पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू करते हुए पुतला दहन के मास्टरमाइंड सपा लोहियावाहिनी के जिलाध्यक्ष मो०आजम खान को गिरफ्तार कर लिया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *