मोहनलालगंज बीडीओ ने रोजगार सेवकों के साथ की समीक्षा बैठक
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 2 June, 2020 22:35
- 2551

Prakash prabhaw news
मोहनलालगंज बीडीओ ने रोजगार सेवकों के साथ की समीक्षा बैठक
रिपोर्टर-शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज लखनऊ
विकासखण्ड मोहनलालगंज मे नवीन खण्ड विकास अधिकारी की तैनाती के बाद बी०डी०ओ० अजीत कुमार सिंह ने ब्लाक सभागार परिसर मे समस्त ग्राम रोजगार सेवकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई , समीक्षा बैठक मे बी०डी०ओ० अजीत कुमार सिंह ने मनरेगा योजना के अन्तर्गत बाहर के राज्यों से आए हुए प्रवासी कामगारों को रोजगार मुहैया कराने पर जोर दिया , बैठक को सम्बोधित करते हुए बी०डी०ओ० अजीत कुमार सिंह ने सभी ग्राम रोजगार सेवकों से मनरेगा योजना पर विशेष ध्यान देते हुए मनरेगा योजना को सभी ग्राम पंचायतों मे चालू कराते हुए सभी पंचायतों मे 5 कार्यों के स्टीमेट बनाए जाने के निर्देश दिए ।
मनरेगा समीक्षा बैठक मे जे०ई० अरविन्द चौरसिया ने सभी ग्राम रोजगार सेवकों को सम्बोधित करते हुए बताया कि पूरा देश लाकडाउन एवं वैष्विक महामारी कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है , इस समय बाहर के राज्यों से आए हुए प्रवासी मजदूरों को मनरेगा योजना मे रोजगार मुहैया कराने की जिम्मेदारी ग्राम रोजगार सेवकों की है । समीक्षा बैठक मे ए०पी०ओ० गौरव त्रिपाठी ,ग्राम रोजगार सेवक संघ के मीडिया प्रभारी विनीत कुमार मिश्रा , ब्लाक अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह , अजीत कुमार सिंह , प्रमोद कुमार यादव , रविशंकर पाण्डेय एवं समस्त रोजगार सेवकों की उपस्थिति रही ।
Comments