सोमवार को हुई बारिश ने खोली विकास कार्यों की पोल
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 20 July, 2020 23:02
- 2026

Prakash prabhaw news
सोमवार को हुई बारिश ने खोली विकास कार्यों की पोल
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज नेशनल हाईवे पर पानी की निकासी न होने के कारण मुख्य मार्गों पर बरसात में पूरा कस्बा लबालब भर जाता जाता है। जबकि आपको बताते चलें तहसील की दूरी चंद्र कदमों की है मोहनलालगंज से गोसाईगंज संपर्क मार्ग पर थोड़ी सी बरसात में पूरी रोड नाले में तब्दील हो जाती है जबकि रोड के नजदीक ही जिम्मेदार अधिकारियों के कार्यालय भी बने हुए हैं उन सब के बावजूद भी मोहनलालगंज कस्बा बदहाली के आंसू बहा रहा है। रोड पर जलभराव हो जाने के कारण राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है यहां तक की कई बार लोग इन रोडो पर गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं उन सब के बावजूद भी अधिकारियों की नींद नहीं खुलती। थोड़ी सी बरसात में सड़क तालाब का शक्ल ले लेती है। इस समस्या से जनप्रतिनिधि व अधिकारी दोनों अवगत हैं, लेकिन कोई इसके समाधान के प्रति गंभीर नहीं है। जलभराव से कस्बा वासियों के अतिरिक्त राहगीरों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना
Comments