बहराइच में युवती की गला काटकर हत्या जमीन बटवारे को लेकर दो सगे भाइयों में खूनी संघर्ष
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 May, 2020 14:13
- 3479

Prakash Prabhaw News
बहराइच
अबू शाहमा की रिपोर्ट
बहराइच में युवती की गला काटकर हत्या जमीन बटवारे को लेकर दो सगे भाइयों में खूनी संघर्ष
23 मई को होनी था विवाह,
हरदी थाना क्षेत्र के दहाव के माधवपुरवा में गुरुवार को सगे भाइयों में मकान के बंटवारे के विवाद में युवती ज्योति (19)पुत्री दशरथ की हसिया से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। मारपीट में श्रवण कुमार (22), शीला देवी (11) पुत्रगण दशरथ राजमंगल (40), राजमन (35) पुत्रगण जासे व दिव्या (16) पुत्री राजमन घायल हो गए बता दें कि एक पक्ष के राजमंगल, राजमन, राजदेव व दूसरे पक्ष के दशरथ, देवमन के बीच मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार को दोनों पक्ष के लोग आमने सामने आ गए। हसिया व लाठी डंडे चले।
घटना की सूचना पाकर एएसपी रवींद्र कुमार सिंह सीओ शंकर प्रसाद यादव एसओ शिवानंद प्रसाद यादव समेत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा। एएसपी ने आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एसओ ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा गया है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
मृतका ज्योति की मां अल्पना ने रोते हुए बताया कि बिटिया की विवाह पड़ोस के बेलासपुर गांव निवासी दिनेश के साथ तय हुआ था। जो 23 मई को शादी होनी थी। घटना से दोनों परिवारों में मातम पसर गया।
Comments