बाबा साहब की जयंती से पूर्व समाजवादी पार्टी द्वारा मूर्ति स्थल की सफाई अभियान की शुरुआत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 11 April, 2025 16:04
- 30

PPN NEWS
मोहनलालगंज, लखनऊ।
Report - Arif Mansoori
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार परमपूज्य विश्वरत्न बाबा साहब डॉo भीम राव अम्बेडकर की जयंती से पूर्व मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मलौली में स्थित बाबा साहब की मूर्ति स्थल पर सफाई अभियान की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ सपा सांसद आर. के. चौधरी एवं पूर्व सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने संयुक्त रूप से किया।
पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बाबा साहब की जयंती के पूर्व सभी मूर्ति स्थलों की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण का कार्य निरंतर करते रहेंगे। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई और बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
इस अवसर विधानसभा अध्यक्ष उमाशंकर वर्मा, राष्ट्रीय सचिव अंबेडकर वाहिनी संतोष रावत, ललित कुमार रावत, पवन कुमार, अमित गौतम, राजेश रावत, शिव बरन, संदीप रावत, कृपा शंकर रावत, हरीशंकर रावत समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments