अयोध्या मे भूमि पूजन के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस एलर्ट पैदल गस्त किया ।
- Posted By: Anil Kumar
- खबरें हटके
- Updated: 4 August, 2020 19:43
- 2254

प्रकाश प्रभाव
कौशाम्बी
अयोध्या मे भूमि पूजन के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस एलर्ट पैदल गस्त किया ।
कौशाम्बी । जनपद राम जन्म भूमि अयोध्या मे भूमि पूजन व शिलन्यास के कार्यक्रम को देखते हुए |पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने जनपद मे शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र मे पैदल गस्त करने का निर्देश दिया और साथ ही समाज मे सामाजिक समरसता और शांति बनाए रखने हेतु प्रयासरत रहने का आदेश किया | पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी सराय अकिल विजय विक्रम सिंह मय फोर्स कस्बे व इलाके मे पैदल गस्त कर लोगो मे सदभावना का संदेश दिया |थाना प्रभारी विजय विक्रम सिंह ने कहा किसी भी समस्या के निदान के लिए फोर्स उपलब्ध रहेगा |पुलिस आपकी मदद के लिए है मै इसका विश्वास दिलाता हूं |पुलिस की पैदल गस्त देख लोगो का साहस बढ़ा है और पुलिस के प्रति विश्वास जगा |
संवादाता- अनिल कुमार कौशाम्बी
Comments