बकेवर पुलिस व आबकारी टीम ने बेता गांव के 16 घरों से बरामद की भारी मात्रा में अवैध शराब व लहन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 22 June, 2022 19:45
- 1241

PPN NEWS
बकेवर पुलिस व आबकारी टीम ने बेता गांव के 16 घरों से बरामद की भारी मात्रा में अवैध शराब व लहन
फतेहपुर।
अपराध व अपराधियो खासकर अवैध शराब बेंचने व बनाने वालो के खिलाफ चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत बीती रात बकेवर बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक गिरेन्द्र पाल सिंह व आबकारी निरीक्षक राजीव कुमार माथुर ने मुख़बिर की सूचना पर अपने हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ थाना क्षेत्र के कंजरन डेरा मजरे बेता गाँव के लगभग 16 घरों में आकस्मिक दबिश देकर लगभग एक हजार बीस लीटर अवैध कच्ची शराब व 23 कुन्तल लहन, उपकरण व भट्ठी बरामद किया।
जबकी अभियुक्तो को पुलिस छापेमारी की भनक पहले से लगने की वजह से सभी मौके से फरार हो गये।
पुलिस ने बरामद शराब, लहन, भट्ठियों को मौके से नष्ट कर दिया।जबकी उपकरणों को जब्त कर लिया।
पुलिस फरार सभी 16 अभियुक्तो के खिलाफ सुसंगत धाराओ में नामजद मुकद्दमा दर्ज कर फरार आरोपितों की तलाश में जुट गई है।
Comments