आवारा पशु कर रहे किसानों फसल चट, ग्रामीणों ने जल निगम परिसर में किया बंद

आवारा पशु कर रहे किसानों फसल चट, ग्रामीणों ने जल निगम परिसर में किया बंद

PPN NEWS

प्रतापगढ़

रिपोर्ट हसनैन हाशमी

आवारा पशु कर रहे किसानों फसल चट, ग्रामीणों ने जल निगम परिसर में किया बंद



प्रतापगढ़ जनपद के विकासखंड बाबागंज के गिस्था, और रायअसकरनपुर ग्राम पंचायतों में इन दिनों आवारा पशु फसलों के लिए मुसीबत बने हैं। 


पशुओं से फसलों को बचा पाना किसानों के लिए मुश्किल भरा हो रहा है। आए दिन आवारा पशु खेतों में घुसकर फसल को नष्ट कर रहे हैं।


किसानों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। मंगलवार को आवारा पशुओं  के आतंक से परेशान गिस्था गांव के ग्रामीणों के सब्र का बांध मंगलवार को टूट गया। ग्रामीणों ने एकत्रित होकर गांव एवं आसपास के खेतों में घूम रहे आवारा लगभग 500 पशुओं को खदेड़कर गिस्था गांव मे बनी पानी की टंकी की बाउंड्री वॉल में बंधक बना दिया।किसान संजय पटेल का कहना है कि आवारा गोवंश गांव में सबसे बड़ी समस्या बन चुके हैं। 


फसलों की रखवाली के लिए रातभर खेतों का पहरा देना पड़ रहा है ।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *