अवैध स्टैण्ड, वाहनों के संचालन तथा अवैध वसूली के खिलाफ चला अभियान

अवैध स्टैण्ड, वाहनों के संचालन तथा अवैध वसूली के खिलाफ चला अभियान

PPN news 

लखनऊ 

रिपोर्ट , सुरेंद्र शुक्ल 

लखनऊ 

अवैध स्टैण्ड, वाहनों के संचालन तथा अवैध वसूली के खिलाफ चला अभियान 

 

सीएम योगी आदित्यनाथ  के निर्देशों के तहत प्रदेश मे अवैधटैक्सी स्टैण्ड, बस स्टैण्ड, रिक्शा स्टैण्ड, अवैध वाहनों के संचालन तथा अवैध वसूली एवं सड़को पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध आज से 31 मई तक विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये गये है। सड़क राजमार्गो पर किसी भी प्रकार की अवैध वसूली रोकने के लिए राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाये है।प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद द्वारा समस्त मण्डलायुक्त, पुलिसआयुक्त,  जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को जरूरी दिशा निर्देश निर्गत कर दिये गये है।


प्रदेश के सभी जनपदों में जिला प्रशासन, नगर निकाय, पीडब्लूडी, अन्य संबंधित विभागों तथा परिवहन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त टीमें गठित होंगी। विशेष टीमें अवैध टैक्सी, बस, रिक्शा स्टैण्ड तथा संचालित अवैध वाहनों,  पार्किंग व अवैध परिवहन गतिविधियों को रोकने हेतु कराकर अवैध रूप से संचालित गतिविधियों तथा संचालित करने वाले ठेकेदारों आदि के विरूद्ध अभियान चलाकर प्र्रभावी कार्रवाई करेंगी।


संजय प्रसाद ने कहा है कि सड़क राजमार्गो पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो, इस सम्बन्ध में जनपद स्तर पर कार्ययोजना बनाकर कार्रवाई की जाय।सड़को पर से अवैध अतिक्रमण यथा अवैध बाजार, रेहड़ी, ठेले तथा अवैध होर्डिंग हटवाने हेतु नगर निकाय, पीडब्लूडी, विकास प्राधिकरण तथा जनपदीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त कार्ययोजना के अनुरूप अभियान चलाकर कार्रवाई की जाय। अतिक्रमण हटवाने से पूर्व वैकल्पिक स्थल व वेंडिग जोन हेतु स्थान निर्धारित कराकर ही अवैध अतिक्रमण हटवाया जाय।


वैकल्पिक स्थानों के चिन्हीकरण के पश्चात ठेले, रेहड़ी आदि वहॉ पर व्यवस्थापित कराये जाय।प्रमुख सचिव गृह ने यह भी कहा है कि सड़क राजमार्गो परअवैध वसूली न होने पाये। अवैध टोल वैरियर, अवैध तहबाजारी वसूली तथा सड़को पर लगने वाले मार्केट से अवैध वसूली के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग, जिला प्रशासन तथा तहसील नगर निकाय के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। 


अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों, अपराधियों तथा माफिया तत्वों को चिन्हित कराकर उनके विरूद्ध प्रभावी विधिक कार्रवाई की जाय। अवैध गतिविधियॉ संचालित करने वालेअभ्यस्त तत्वों को सड़क परिवहन माफिया के रूप में चिन्हित कराकर उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाय। सड़क राजमार्गो पर यातायातपुलिस कर्मियों द्वारा अवैध वसूली को रोकने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर पर आकस्मिक चेंकिग की कार्रवाई की जाय।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *