नहर की पटरी पर गेट लगाकर भूमाफिया द्वारा किया गया अवैध कब्जा

नहर की पटरी पर गेट लगाकर भूमाफिया द्वारा किया गया अवैध कब्जा

PPN NEWS

नहर की पटरी पर गेट लगाकर भूमाफिया द्वारा किया गया अवैध कब्जा 

बछरावां रायबरेली - एक तरफ योगी सरकार सरकारी और गैर सरकारी जमीनों को भू माफियाओं के अवैध कब्जे से बचाने के लिए एंटी भू माफिया टास्क फोर्स गठित करके भरसक प्रयास कर रही है।

वहीं दूसरी तरफ मौकापरस्त दल बदलू व छुटभैया भू माफियाओं के द्वारा सत्तापक्ष का लिबास ओढकर पार्टी की छवि को बदनाम किया जा रहा है।

मामला बछरावां नगर की बगाही माइनर का है जहां पर प्रयागराज लखनऊ राजमार्ग से लगभग 150 मीटर की दूरी पर बगाही माइनर पर हेड की तरफ नहर की पटरी पर बछरावां नगर के ही चर्चित व पूर्व ब्लाक प्रमुख अजय दऊवा द्वारा अपनी ऊंची रसूख व सेटिंग गेटिंग के चलते बाकायदा पिलर व गेट लगाकर अवैध कब्जा कर लिया गया है।

यही नहीं गेट पर "यह आम रास्ता नहीं है" का बैनर भी लगवा दिया है। क्षेत्र के प्रभावित किसानों द्वारा मामले की शिकायत सिंचाई विभाग को करने पर सिंचाई विभाग का अमला हरकत में आया।

उसके बाद अवर अभियंता की अगुवाई में सिंचाई विभाग की एक टीम मौके पर पहुंचकर पटरी की नाप किया। पटरी की नाप करने के बाद अवर अभियंता आरके यादव ने बताया कि जिस तरफ भूमाफिया द्वारा नहर की पटरी को कब्जा करके पिलर व गेट लगाया गया है।

उस तरफ सर्विस लाइन है वहां पर नहर की पटरी 8.80 मीटर है। वहीं दूसरी तरफ 5.30 मीटर है। सरकारी नहर की पटरी पर अवैध कब्जे की इस घटना की लिखित शिकायत अवर अभियंता आर के यादव ने बछरावां थाने में एफ आई आर दर्ज करवाने के लिए दिया। इस तरह से बछरावां क्षेत्र में भू माफियाओं के काकश से सरकारी व गैर सरकारी जमीने लगातार अवैध कब्जे का शिकार हो रही हैं। यही नहीं भू माफियाओं के द्वारा सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करके उनकी धड़ल्ले से बिक्री व सामंतवादी प्रथा के तहत कुछ लोगों को दान में भी दी जा रही हैं जिससे उनका मुंह बंद रहे। नहर की पटरी पर अनाधिकृत रूप से कब्जा किए जाने से क्षेत्र के किसानों में रोष है वही प्रभावित किसानों ने बताया है कि नहर की पटरी पर कब्जा होने से वह अपने खेतों की जुताई व बुवाई के लिए अब अपनी ट्रैक्टर ट्राली कैसे ले जा पाएंगे। बछरावां नगर की यह घटना तो मात्र एक बानगी है सम्पूर्ण क्षेत्र में भू माफियाओं के द्वारा इसी तरह अवैध कब्जे धड़ल्ले से किए जा रहे हैं।

वही इस संबंध में संवाददाता ने जब अवर अभियंता से बात की तो उन्होंने बताया मामले की जानकारी रिपोर्ट बनाकर सिंचाई विभाग के एक्सईएन को प्रेषित कर रहे हैं शीघ्र ही डिमालेशन की कार्रवाई करवाई जाएगी।

वही जब सिंचाई विभाग के एक्सईएन हेमंत वर्मा से जब बात की की गई तो उन्होंने बताया कि मौके की पैमाइश अवर अभियंता द्वारा कराकर लिखित शिकायत पत्र बछरावां थाने में देकर एफआईआर करा दी गई है। शीघ्र ही भू माफिया के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

वही जब उप जिला अधिकारी महाराजगंज सविता यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आज हम कानून व्यवस्था के तहत दूसरे काम में व्यस्त हैं कल हम मामले को देखते हैं। मामला उनकी जानकारी में नहीं है शीघ्र ही जानकारी लेकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

वहीं पर जब थानाध्यक्ष बछरावां से बात की गई तो बताया कि अवर अभियंता से अतिक्रमण का प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ व समाधान दिवस के दिन टीम गठित करके उचित कार्यवाही की जाएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *