हम जानते हैं कि भाजपा के मुख्यमंत्री के रूप में आपकी बहुत मजबूरियां हैं - अखिलेश यादव
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 August, 2023 16:32
- 1283

PPN NEWS
लखनऊ।
अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा में उठाया मणिपुर का मुद्दा, सीएम योगी से कहा, 'जानते हैं आपकी मजबूरी'
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आज (सोमवार को) उत्तर प्रदेश विधानसभा में मणिपुर का मुद्दा उठाया। अखिलेश यादव ने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बोलना चाहिए. इस पर विधानसभा स्पीकर सतीश महाना ने उन्हें नियमावली देखने को कहा।
अखिलेश यादव ने कहा कि दुनिया में कोई ऐसी जगह नहीं बची, जहां पर मणिपुर की घटना की निंदा न हुई हो।
उन्होंने कहा, "अमेरिका जैसे देश में राष्ट्रपति के ऑफ़िस ने निंदा की है। यूरोप के तमाम देशों ने निंदा की। इंग्लैंड ने निंदा की। क्या हम अपेक्षा नहीं कर सकते कि नेता सदन इस पर कुछ बोलें." इस पर स्पीकर ने कहा, "वो जहां बोलना होगा बोलेंगे."
अखिलेश यादव ने आगे कहा, "हम जानते हैं कि भाजपा के मुख्यमंत्री के रूप में आपकी बहुत मजबूरियां हैं, लेकिन हम एक सच्चे योगी के रूप में आपसे बोलने की अपेक्षा करते हैं। "
Comments