उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने चन्दर नगर, आलमबाग, स्थित-50 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय जनता को किया समर्पित
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 27 November, 2023 20:09
- 1074

PPN NEWS
27 नवम्बर 2023 लखनऊ
रिपोर्ट, इज़हार अहमद
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने चन्दर नगर, आलमबाग, स्थित-50 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय जनता को किया समर्पित
चन्दर नगर, आलमबाग के 50 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय का सोमवार को उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने उद्घाटन किया।
इसके साथ ही उन्होंने उन्नाव ब्लाॅक-बीघापुर में 100 शैय्या चिकित्सालय, बिजनौर धामपुर में 100 शैय्या चिकित्सालय, चित्रकूट के खोह में 200 शैय्या युक्त एम0सी0एच0 विंग, जनपद कन्नौज में 02 सी0एच0सी0 उर्मदा एवं समधन, उन्नाव की रसूलपुर एवं शमली की जसाला तथा हापुड़ की सिखैड़ा सी0एच0सी0 को वीडियो कान्फ्रेन्सिंग द्वारा लोकार्पण एवं जनता को समर्पित किया।
उप मुख्यमंत्री श्री पाठक ने कहा कि प्रदेश की सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक सुधार लाने के लिये कटिबद्ध है। सरकार की मंशा है कि स्वास्थ्य की सेवायें हर व्यक्ति तक पहुॅचे। उन्होंने कहा कि 50 बेड के इस चिकित्सालय का पूर्ण से उपयोग करें। यह अस्पताल राजकीय निर्माण निगम के सहयोग से बना है। इसके साथ ही उपस्थित जनता को हिदायत है कि बुखार हो तो पाले नहीं, तत्काल अस्पताल आयें और चिकित्सक से जाॅच एंव उपचार करायें।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 5.45 लाख से अधिक रोगियों को खोजकर देश में पहचान कर प्रथम स्थान बनाया जो कि देश के कुल टी0बी0 मरीजों का 25 प्रतिशत है। उन्होंने टी0बी0 कार्यक्रमों को सराहा और उत्कृष्ठ कार्य करने वाले जिलो को भी सम्मानित किया गया। वर्ष 2023 में टी0बी0 केस में 85 प्रतिषत ज्यादा कमी लाने वाले जनपदों एटा, सम्भल, षामली को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया, इन जिलों द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। इसके अलावा वर्श 2022 में 40 प्रतिशत कमी लाने वाले जिलो जालौन, पीलीभीत एवं मुजफरनगर को रजत पदक तथा, 20 प्रतिशत कमी लाने वाले जिलो बलरामपुर, हापुड़ कौषाम्बी, उन्नाव एवं सोनभद्र कांस्य पद देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर स्वास्थ्य सचिव, रंजन कुमार जी द्वारा डिजीटल मषीन की उपयोगिता एवं टेली कन्सलटेशन उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर अन्य जिले वीडियो कान्फ्रेन्सिग से जुड़े रहे।
इस मौके पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 11 लाभार्थियों को उप मुख्यमंत्री द्वारा आयुश्मान कार्ड का वितरण किया गया।
Comments