LPC के छात्रों ने शिल्पा कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाई प्रतिभा
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 10 February, 2024 20:37
- 1065

PPN NEWS
लखनऊ।
दिनांक 10 फरवरी 2024
इज़हार अहमद
LPC के छात्रों ने शिल्पा कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाई प्रतिभा
दि लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट की जॉपलिंग रोड शाखा में शनिवार को विज्ञान एवं शिल्प कला प्रदर्शनी के आयोजन के साथ-साथ पुष्प प्रदर्शनी प्रतियोगिता एवं सलाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
शिल्प कला प्रदर्शनी में कक्षा नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों ने खूबसूरत दिए, हाथों से बनी ज्वेलरी ,जूट से बनी वस्तुएं , व्यर्थ सामान से संबंधित विभिन्न आकर्षक वस्तुएं बनाकर सुंदर हस्तकला का प्रदर्शन किया ।
सलाद पत्रियोगिता में भी कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्रों ने इटालियन,ब्राज़ीलियन कोरियन और मिडिल ईस्ट स्वादिष्ट सलाद बनाकर लोगों को आकर्षित किया। साथ ही साथ छात्रों के द्वारा लगाई गई खाने पीने की वस्तुएओ की दुकानें भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं
विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने स्वचालित प्राणियों ,जल संरक्षण, वर्षा जल से संचयन , आधुनिक यातायात प्रणाली ,चंद्रयान, स्मार्ट रेलवे जंक्शन , एकीकृत कृषि प्रणाली अवशिष्ट जल प्रबंधन ,स्मार्ट घर ,खाद्य अपमिश्रण , आंखों का मॉडल, जलवायु परिवर्तन ,आधुनिक सिंचाई पद्धति जीवन को सरल व सहज बनाने की उपयोगिता की तकनीक पर अनेक मॉडलो का निर्माण कर उनका प्रदर्शन किया।
हिंदी में व्याकरण की विधा, मुहावरों का पार्क एवं अंग्रेजी में प्रकृति से संबंधित कविताओं पर लिखने वाले कवियों की कविताओं से संबंधित प्रोजेक्ट दर्शाए गए। साथ ही साथ इंश्योरेंस के विभिन्न प्रकार एवं विदेशी आय का भारत में अधिक से अधिक निवेश कैसे किया जा सकता है ,इस पर भी छात्रो ने मॉडल बनाए और अभिभावकों को जानकारियां दी ।
सभी छात्रों का उत्साह देखने लायक था सभी ने अपने-अपने विषय में दक्षता दिखाते हुए सटीक जानकारियां अभिभावकों और दर्शकों को दीं।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ जावेद आलम खान , संयुक्त निदेशिका मैंम फारेहा खान भी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के अंत में छात्रों की प्रशंसा करते हुए संयुक्त निदेशक डॉक्टर जावेद आलम खान ने कहा कि आज विज्ञान का युग है।छात्र जीवन में वैज्ञानिक सोच जागरूकता को विकसित करने में विज्ञान प्रदर्शनी का महत्वपूर्ण योगदान है।
प्रतियोगिताओं के परिणाम कुछ इस प्रकार हैं।
पुष्प प्रदर्शनी प्रतियोगिता
जूनियर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है सफायर सदन ने, द्वितीय स्थान रूबी सदन एवं तृतीय स्थान एमरेल्ड सदन ने प्राप्त किया है। इसी कड़ी में सीनियर में प्रथम स्थान प्राप्त किया सफायर सदन ,द्वितीय स्थान रूबी सदन और अंबर सदन ने तृतीयस्थान प्राप्त किया है ।
सलाद प्रतियोगिता
जूनियर
प्रथम स्थान प्राप्त किया है सफायर सदन , द्वितीय स्थान एमरेल्ड सदन एवं अंबर सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
इसी कड़ी में सीनियर में प्रथम स्थान रूबी सदन, द्वितीय स्थान एमरेल्ड सदन और सफायर सदन एवं अंबर सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
Comments