अपना रक्त देकर प्रसूतिका की बचाई जान।

अपना रक्त देकर प्रसूतिका की बचाई जान।

अपना रक्त देकर प्रसूतिका की बचाई जान

शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह

उत्तर प्रदेश ; मथुरा (  विनोद दीक्षित ) जैन हॉस्पिटल मथुरा में एक महिला को प्रसव के दौरान दो जुंडवा बच्चे होने से रक्तचाप हो गया l जिसके चलते उसकी हालत खराब हो गई, और विशेष तरीके से हुए रक्त चाप के चलते महिला की हालत चिंता जनक हो गई और उसका हीमो ग्लोविना बहुत ही कम हो गया जिसके चलते डॉ ने उसके महिला का ब्लड चेक किया तो पता चला उसका ग्रुप ( A-) ए नेगेटिव है जो की हजारों लोगों में भी नहीं मिलता है l

रिश्तेदारों से खून चढ़ाने की बोला तो उनके हाथ पैर फूल गए और अपने निजी संबंधियों और रिश्तेदारों से सम्पर्क करने के बाद जब कहीं भी खून चढ़ाने के लिए नहीं मिला तो मथुरा की ब्लड बैंको में सम्पर्क साधा तो वहां ए नेगेटिव खून की कोई व्यवस्था नहीं हुई तो परिवार ने सोशल मीडिया का सहारा लेने के साथ  गूगल पर सर्च किया ।

सर्च में सरकारी रक्तदाता सूची से ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति प्रदेश महासचिव वा इंडिया टीवी मथुरा जिला संवाददाता बरिष्ठ पत्रकार मोहन श्याम शर्मा एडवोकेट का मोबाईल नम्बर लेकर उनसे सम्पर्क साधा और उन्हें लाइफ केयर ब्लड बैंक NH 2 हाईवे मथुरा पर बुला कर निर्देशक बृजेश शर्मा के निर्देशन में उनसे रक्त लेकर प्रसुतिका की जान बचाई जा सकी ।

ऐसे व्यक्तियों से प्रेरणा मिलती है की रक्तदान जीवन का वह महत्वपूर्ण दान होता है जिससे किसी भी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए समिति के प्रदेश महासचिव वा वरिष्ठ पत्रकार मोहन श्याम शर्मा एडवोकेट ने इससे पहले भी अनेकों बार लोगों की जान बचाने के लिए स्वयं की स्वेच्छा से 44 बार रक्तदान करके लोगों की जिंदगी बचाने का काम किया है l इस नेक काम के लिए प्रदेश महासचिव वा इंडिया टी वी मथुरा जिला संवाददाता वरिष्ठ पत्रकार मोहन श्याम शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही आने वाले समय में समिति के द्वारा उनको सम्मानित किया जाएगा l                                                               


फोटो परिचय : ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के प्रदेश महासचिव वा वरिष्ठ पत्रकार मोहन श्याम शर्मा अपना रक्त देते हुए

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *