Thursday 23 Mar 2023 13:28 PM

Breaking News:

दि लखनऊ पब्लिक कॉलिजिएट में मनाया गया वार्षिक दीक्षांत समारोह

दि लखनऊ पब्लिक कॉलिजिएट में मनाया गया वार्षिक दीक्षांत समारोह

PPN NEWS

लखनऊ।  

११ मार्च,२०२३

रिपोर्ट, इज़हार अहमद 

दि लखनऊ पब्लिक कॉलिजिएट में मनाया गया वार्षिक दीक्षांत समारोह


दि लखनऊ पब्लिक कॉलिजिएट के प्री प्राइमरी विंग (प्राथमिक अनुभाग) में दीक्षांत समारोह मनाया गया। दीक्षांत समारोह की खुशी और आनंद सिर्फ बच्चों के चेहरे पर ही नहीं बल्कि उनके अभिभावकों के चेहरे पर भी नजर आ रही थी। नन्हें-मुन्हें बच्चों को जब काले कोट एवं काली टोपी पहनाकर पास होने का सर्टिफिकेट वितरण करने लाया गया तो लोग देखते ही रह गए और आयोजन स्थल तालियों से गूंज उठा।