अनियांत्रित होकर ट्रक पलटा, दर्जनों प्रवासी मजदूर घायल
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 12 May, 2020 23:21
- 2642

Prakash Prabhaw News
अमेठी।
अनियांत्रित होकर ट्रक पलटा, दर्जनों प्रवासी मजदूर घायल
जगदीशपुर-अमेठी
गैर प्रान्त से ग्रह जनपद जा रहे प्रवासी मजदूरों से भरा ट्रक फोरलेन हाईवे के किनारे भोर में अनियांत्रित होकर पलट गया। जिसमें सवार दर्जनों लोग घायल हो गये। लोगों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया। जहाँ चिकित्सकों ने दो गंभीर रुप घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र राज्य के नासिक जिले से अम्बेडकर नगर जा रही मजदूरों से भरी ट्रक संख्या एमे एच 15 एफ वी 4772 राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 731 फोरलेन हाइवे के किनारे भोर में करीब 3:30 बजे अनियांत्रित होकर पलट गयी। जिसमें सवार लोगों में चीख पुकार मच गया। जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी वारिसगंज अंतर्गत कनकूपुर गांव के निकट मजदूरों से भरी ट्रक के पलटने 12 लोग घायल हो गए ।
लोगों सूचना पर पहुंची डायल 112 व चौकी वारिसगंज पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जगदीशपुर व सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मुसाफिरखाना भेज गया है घायलों में जुनेद पुत्र मो. अहमद निवासी अम्बेडकर नगर, साहिबे आलम पुत्र नसीम, रकीब अहमद , मो. तौकीर, मो.कलीम पुत्र अमीरूल हसन, कोनैन आलम पुत्र नसीम, मो. इसराइल पुत्र अली हसन, नौसाद पुत्र बदरे आलम व आबिद पुत्र वसीम अहमद वहीं तीन अन्य घायल मजदूरों का ईलाज सी एच सी मुसाफिरखाना में ईलाज चल रहा है चिकित्सकों ने गम्भीर रूप से घायल नौसाद व एक अन्य को जिला अस्पताल रेफर किया है। संबंध में चौकी प्रभारी वारिसगंज फिरतू यादव ने बताया कि ये लोग लाकडाउन के चलते प्राईवेट साधन से नासिक से अम्बेडकर नगर अपने घर जा रहे थे कि सोमवार को भोर में 3:30 बजे ट्रक पलट जाने से दर्जनों लोग घायल हो जाने की सूचना पर समुदायिक केंद्र जगदीशपुर व मुसाफिरखाना भेज दिया गया।
रिपोर्ट- सरवरअली
Comments