शहडोल के शिक्षा विभाग में गजब का घोटाला मंच गया हड़कंप 24 लीटर पेंट की पोतने में लगें 443 मजदूर
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 5 July, 2025 22:04
- 25

शिक्षा विभाग का कारनामा, से मचा हड़कंप कागजों में करा दिया स्कूलों में पेंट, कर दिया लाखों रुपए का भुगतान, कलेक्टर बोले वसूली होगी
(म.प्र.) शहडोल :- 168 मजदूर और 65 राजमिस्त्री लगे दरअसल, हाई स्कूल सक्कन्दी में चार लीटर ऑयल पेंट की खरीद की गई, जिसकी कुल कीम 784 रुपए बताई गई. लेकिन इस पेंट की पुताई के लिए 168 मजदूरों और 65 राजमिस्त्रियों को काम पर लगाया गया, जिनको कुल 1 लाख 6 हजार 984 रुपए का भुगतान किया गया. यह सारा खर्च महज चार लीटर पेंट की पुताई के लिए किया गया.
20 लीटर पेंट, 2 लाख 31 हजार बिल
ऐसा ही दूसरा मामला सामने आया, जहां उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निपानिया में पुताई के लिए 20 लीटर पेंट खरीदा गया था. यहां तो और भी बड़ा घोटाला किया गया. यहां पुताईके लिए 275 मजदूरों और 150 राजमिस्त्रियों को लगाया, जिनको कुल 2 लाख 31 हजार 650 रुपए दिए गए. ऐसा आंकड़ा बिल में दर्शाया गया है. इसमें स्कूल की पुताई के अलावा खिड़कियों और दरवाजों की पुताई का खर्च शामिल है.
मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग की लापरवाही से सरकारी शिक्षा व्यवस्था एवं शिक्षा मंत्री के बड़े बड़े वादे पर जनता का एक अलग ही प्रतिक्रिया जी हां आखिर ऐसे ही देश का भविष्य निर्माण कार्य पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग के अध्यापक की हकीकत सामने आई है ।
शहडोल में एक नया घोटाला सामने आया है, जिसने प्रदेश में भ्रष्टाचार की पोल खोली है. दो सरकारी स्कूल में ऑयल पेंट खरीदने के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर दिए, इतना ही नहीं बल्कि स्कूल की पुताई के लिए 168 मजदूर लगे.
आपने सुना और देखा होगा कि एमपी अजब के साथ गजब भी है, जिसको चरितार्थ करता हुआ दिखाई दे रहा है शहडोल जिले का शिक्षा विभाग। यहां बिना काम के ही लाखों रुपए के बिलों का भुगतान कर दिया गया और तो और जो बिल बनाया गया है जिम्मेदारों ने उस पर भी आँख बंद कर हस्ताक्षर कर दिए और भुगतान कि मंजूरी दे दी अब कलेक्टर ने जाँच के बाद प्रिंसिपल्स से राशि वसूलने के निर्देश दिए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ भ्रष्टाचार
जब जाँच हुई तो सामने आया कि विद्यालय के रंग रोगन जो कागजी तौर पर किया गया उसपर प्राचार्य व जिला शिक्षा अधिकारी ने आंख मूंदकर उसमें अपना मुहर लगा दी, इस पूरे लीपापोती भूचाल तब आया जब पेंट (कलर) करने के लिए किए गए भुगतान का बिल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। जिससे पूरे प्रदेश में चर्चओं का बाजार गर्म हो गया।
कलर हुआ नहीं, लेबर लगी नहीं, कर दिया भुगतान
मजे कि बात यह हैं कि इस 2 विद्यालय कि लीपापोती में सुधाकर कंस्ट्रक्शन का नाम सामने आया है। दोनों विद्यालय के बिल 5 मई 2025 के हैं। और दोनों विद्यालयों में लगाए गए बिल क्रमांक 240 और 241 है. इन बिलों के ऊपर स्कूल प्रिंसिपल और जिला शिक्षा अधिकारी के सरकारी सील भी लगी हुई है।
हाईस्कूल सकंदी में कागजों पर पेंट
ब्यौहारी जनपद स्थित सकंदी हाई स्कूल में पेंट (कलर) के लिए 400 रुपए की दर से 168 मजदूरों को 67,200 रुपए, 600 रुपए की दर से 65 मिस्त्री को 39,000 रुपए और 196 रुपए प्रति लीटर की दर से 4 लीटर ऑयल पेंट का 784 रुपए भुगतान किया गया। इसमें गौरतलब है कि दीवार पर पेंट करने के लिए 168 मजदूरों और 65 मिस्त्रियों को काम पर लगाया गया। जिसका कुल भुगतान 1,06,984 रुपये शिक्षा विभाग द्वारा किया गया।
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निपानिया में फर्जीवाड़ा
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निपानिया में 20 लीटर पेंट (कलर) खरीदा गया। जिससे विद्यालय भवन का रंगरोगन 275 मजदूर और 150 मिस्त्रियों के द्वारा किया। इन सभी को कुल 2,31,650 रुपये राशि का भुगतान किया गया। खर्च किए राशि में विद्यालय भवन के दरवाजे और खिड़कियों का रंगरोगन भी शामिल हैं।
दोनों मामलों में एक कान्ट्रेक्टर
दोनों ही मामलों में एक ही ठेकेदार सुधाकर कंस्ट्रक्शन का नाम सामने आया है. दोनों बिल पांचवे महीने की पांच तारीख को कटे हैं. इन बिलों पर संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्य और जिला शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर और सरकारी सील भी लगी हुई है. इस पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी फूल सिंह मारपाटी ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल बिल मामले में जांच शुरू करवा दी है. जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
शिक्षा अधिकारी का बेतुका का बयान
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी पी.एस. मरपाची का बेतुका बयान सामने आया है उनका कहना है कि विद्यालय भवन में पुताई के अलावा अन्य कार्य भी कराए गए हैं। जिसके लिए 3 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हुई है। सिर्फ एक बिल ही सोशल मिडिया में वायरल किया गया है जो कि मिस्त्री व मजदूरों के भुगतान का है। अन्य जो कार्य कराया गया है उसका एक और बिल है। मामले की जांच कराई जा सकती है।
एसडीएम से जांच कराकर की कार्यवाही
कलेक्टर शहडोल डॉ. केदार सिंह ने बताया कि ऑयल पेंट बिल के मामले में दोषी सकंदी स्कूल के प्राचार्य सुग्रीव शुक्ला व निपानिया स्कूल प्राचार्य राधिका तिवारी के ऊपर कार्यवाही की गई है, साथ ही उक्त दोनों बिल की वसूली की जा रही है साथ ही पूरे जिले के स्कूलों में हो रहे निर्माण कार्य एवं बिलों की जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
Comments