अमरनाथ गुफा में हुई त्रासदी में नोएडा के कई दर्शनार्थी फंसे, दो की अब तक कोई खबर नहीं
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 9 July, 2022 18:57
- 520

PPN NEWS
अमरनाथ गुफा में हुई त्रासदी में नोएडा के कई दर्शनार्थी फंसे, दो की अब तक कोई खबर नहीं
नोएडा : अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के बाद जो पानी का सैलाब आया उसमें गौतम बुध नगर के दो दर्शनार्थी लापता बताए जा रहे हैं, जबकि यात्रा रोके जाने से कई से दर्शनार्थी जगह जगह फंस गये हैं. कई दर्शनार्थीयों ने बालटाल और पंचतरणी में बने शिविरों में शरण ली है. जिसको को लेकर उनके परिवार वालों में चिंता और बेचैनी है. जिन परिवार के सदस्यों फोन से संपर्क हो गया है वे राहत महसूस कर रहे है.
नोएडा के निठारी में रहने वाले प्रमोद शर्मा सर्फाबाद के हरि ओम मोरना के अशोक शर्मा, गेटर नोएडा के लखनावली गांव के प्रेम शर्मा और चमन शर्मा ने जो फोन पर अपने कुशल होने की जानकारी परिवार वालों की दी तो परिवार वालों ने राहत की सांस ली. उन्होने बताया कि हम लोग सही समय पर दर्शन कर लौट आए थे कुछ देर और रूकते तो न जाने क्या होता. जब जल का सैलाब आया तो लोग वहां से भागकर एक सुरक्षित स्थान पर शरण ले ली, बाद में सेना की मदद से बालटाल बेस शिविर में पहुंचाया गया. नोएडा के चौड़ा गांव की करतार शर्मा और विक्रम शर्मा दर्शन कर लौट रहे थे. लेकिन दोनों अब लापता बताए जा रहे हैं.
अमरनाथ की यात्रा पर गए बरौला गांव अधिवक्ता सचिन भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने सुबह ही दर्शन कर लिए थे, दोपहर में जब वापसी के लिए निकले तो शाम करीब साढ़े पांच बजे पीछे से तेज आवाज सुनाई दिया मुड़कर देखा तो जल के सैलाब में गुफा की सीढ़ियों के पास लगे सेवादारों और भंडारे के टेंट प्रसाद की दुकानें बहती दिखाई दी. एक अन्य शिविर में ग्रेटर नोएडा के निवासी प्रिंस सुनील शर्मा सलारपुर निवासी जयकरण मैं शर्मा और सुल्तान से जब संपर्क करने की कोशिश की गई नेटवर्क ना होने के कारण उनकी परिवारजनों से बातचीत नहीं हो पा रही है.
बालटाल पर शिव शक्ति सेवा समिति की ओर से जो भंडारा जलाया जा रहा है उस में सहयोग करने वाले नोएडा के निवासी कुशल पाल सिंह ने बताया कि हादसे से कुछ समय पहले ही डेढ़ सौ दर्शनार्थी का जत्था शिविर में पहुंच चुका था और हादसे के बाद से लगातार फोन पर संपर्क बनाए हुए हैं.
Comments