शिक्षा के साथ खेलकूद भी जीवन का अनिवार्य अंग है:एसडीएम
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 9 November, 2024 21:11
- 164

शिक्षा के साथ खेलकूद भी जीवन का अनिवार्य अंग है:एसडीएम
(मोहनलालगंज में ब्लाक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओ को एसडीएम ने पुरूस्कार किये वितरित)
रिपोर्ट - सुरेन्द्र शुक्ल
मोहनलालगंज।परिषदीय विद्यालयो की ब्लाक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिताओ का आयोजन शनिवार को मोहनलालगंज के आजाद मैदान,कनकहा में किया गया।खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ बैंक आँफ इंडिया के प्रबंधक अग्निवेश राव व खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार ने दीप प्रज्जवलन व ध्वजारोहण कर किया।जिसके बाद 100मीटर,200मीटर,400मीटर बालक बालिकाओ की दौड़,खो-खो,लम्बी कूद समेत कई अन्य प्रतियोगिताओ समेत सास्कृतिंक कार्यक्रमो में छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया।देर शाम खेल-कूद प्रतियोगिताओ के समापन पर उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार वर्मा ने खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार की मौजूदगी में विजेता छात्र-छात्राओ को पुरूस्कार वितरित किया।एसडीएम ने अपने सम्बोधन में
कहाकि शिक्षा के साथ खेलकूद भी जीवन का अनिवार्य अंग है। आज खेल के बदौलत खिलाडी देश विदेश में अपने परिवार व समाज का नाम रोशन कर रहे हैं।एबीएसए ने कहा खेल मानसिक,शारीरिक और सामाजिक विकास के लिये महत्वपूर्ण है.यह हमें स्वस्थ रखने,दिमाग की क्षमता को विकसित करने व टीमवर्क करने का अवसर प्रदान करता है।इस मौके पर शिक्षक संजीव कुमार दीक्षित, मधुसूदन त्रिवेदी,शिखा त्रिवेदी,पूनम मालवीय,रेणु त्रिपाठी,मनोज यादव,अदिति पांडे,अनिल वर्मा,ओंकार त्रिपाठी,मनोज मिश्रा समेत अभिभावक व छात्र -छात्राये मौजूद रही।
Comments