आल इंडिया जमीयतुल कुरैश के राष्ट्रीय सचिव बने शहाबुद्दीन क़ुरैशी
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 24 October, 2021 09:53
- 1121

PPN NEWS
लखनऊ।
आल इंडिया जमीयतुल कुरैश के राष्ट्रीय सचिव बने शहाबुद्दीन क़ुरैशी
क़ुरैश समाज के हितों उनके उत्थान के लिये हमेशा लड़ता रहूंगा- शहाबुद्दीन
लखनऊ। आल इंडिया जमीयतुल कुरैश की जानिब से जनाब शहाबुद्दीन कुरेशी की ज़िम्मेदारी बढ़ाते हुए उन्हें राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है। आल इंडिया जमीयतुल कुरैश की आम बैठक में सर्वसम्मति से ये फैसला लेते हुए शाहबुद्दीन को राष्ट्रीय स्तर पर काम करने की ज़िम्मेदारी दी गई है।
इसके पूर्व शाहबुद्दीन कुरेशी ज़िला और प्रदेश स्तर पर क़ुरैश समाज के हितों को लेकर संघर्ष करते रहे हैं। साल 2017 में उत्तर प्रदेश की योगी हुकूमत के दौरान बंद किये गए अवैध बूचड़खाने को लेकर क़ानूनी लड़ाई लड़ने में में शहाबुद्दीन ने अहम भूमिका निभाई थी।
तब से वह क़ुरैश समाज के हितों की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं। आल इंडिया जमीयतुल कुरैश की जानिब से राष्ट्रीय सचिव बनाये जाने पर ख़ुशी का इज़हार करते हुए शहाबुद्दीन ने कहा कि मेरी ज़िम्मेदारी बढ़ गई है अब और बेहतर और पुरज़ोर अंदाज़ में क़ुरैश समाज की लड़ाई राजनैतिक और क़ानूनी स्तर पर लड़ने का काम करूंगा।
शाहबुद्दीन कुरैशी को राष्ट्रीय सचिव आल इंडिया जमीयतुल कुरैश भारत बनाये जाने पर क़ुरैश समाज में ख़ुशी की लहर है।
उन्होंने ऑल इंडिया जमात उल कुरेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी सिराजुद्दीन कुरेशी का धन्यवाद देते हुए कहा कि आगामी उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में वह क़ुरैश समाज के हितों के लिये विभिन्न धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक दलों से बात करेंगे।
इस मौके पर इमरान कुरेशी उपाध्यक्ष, हाजी नूर मोहम्मद कुरेशी, हाजी यूसुफ कुरैशी, चौधरी आली उमर, अशफाक कुरैशी, जमीयतुल क़ुरैश के युवा अध्यक्ष साजिद कुरेशी, हाजी रहनुमा कुरेशी, साबू भाई मौजूद रहे।
Comments