मिर्जापुर जिले में कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 5 July, 2020 17:42
- 2191

प्रकाश प्रभाव न्यूज...
रिपोर्ट ..अमित कुमार सिंह
मिर्जापुर जिले में कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली
मिर्जापुर जिले कई क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने कि वजह से कई लोग झुलस गए और कुछ लोगो की मौत भी हो गई। मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत रेक्सा कला गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई मौत । मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत ददरा पहाड़ी पर खेल रहे भाई बहन की हुईं मौके पर मौत । लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत देवघटा गांव में एक युवक कि हुई मौत जबकि 9 लोग गंभीर रूप से झुलस गए । इस प्राकृतिक आपदा से मिर्जापुर जिला बहुत बुरी तरह प्रभावित हुआ ।
Comments