भारतीय जनता पार्टी ने सबसे कम उम्र आकर्ष बाजपेई (25 वर्ष) को बनाया पार्षद प्रत्याशी।
- Posted By: Surendra Kumar 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 25 April, 2023 17:19
- 1702
 
 
                                                            कानपुर नगर वार्ड 32 से भारतीय जनता पार्टी ने सबसे कम उम्र आकर्ष बाजपेई (25 वर्ष) को बनाया पार्षद प्रत्याशी।
कानपुर नगर के वार्ड 32 रायपुरवा से भारतीय जनता पार्टी ने सबसे कम उम्र के पार्षद प्रत्याशी को सिंबल प्रदान कर भरोसा दिखाया ।
रायपुरवा से लोकप्रिय पूर्व पार्षद स्वर्गीय रमेश बाजपेई (बब्लू) के जेष्ठ पुत्र आकर्ष बाजपेई (25 वर्ष) को रायपुरवा से भाजपा का पार्षद प्रत्याशी बनाया गया है आकर्ष बाजपेई ने एम बी ए की शिक्षा प्राप्त की हुई है आकर्ष बाजपेई के प्रत्याशी बनाए जाने के बाद जनता में खुशी का माहौल और उत्साह नजर आया और साथ ही साथ उनके आचार्य नगर निवास में सहयोगियों का बधाई देने के लिए सिलसिला जारी है।
आकर्ष ने प्रत्याशी बनाए जाने पर अपने स्वर्गीय पिता रमेश बाजपेई बब्लू और बीजेपी के सभी नेताओ और गुरुजनों और बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और धन्यवाद दिया और अपने क्षेत्र की जनता को प्रणाम करते हुए उनके हर कार्य को सरलता पूर्वक करने का प्रण लिया और चुनाव में अधिक से अधिक वोटों से विजय दिलाने का आशीर्वाद मांगा।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments