योगी राज में उत्तर प्रदेश बन गया है बलात्कार प्रदेश।- अजय कुमार लल्लू
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 13 May, 2020 14:47
- 2571

prakash prabhaw news
लखनऊ, 13 मई।
योगी राज में उत्तर प्रदेश बन गया है बलात्कार प्रदेश।- अजय कुमार लल्लू
आगरा में बलात्कार की पीड़िता को मिले शीघ्र न्याय।- अजय कुमार लल्लू
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है इस पर चिंता जताते हुये कहा कि लॉकडाउन में प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है। बलात्कार और महिलाओं के खिलाफ हिंसा के आंकड़ों में प्रदेश शीर्ष पर पहुँच गया है। अभी तक 150 से ज्यादा बलात्कार के मामले दर्ज हुये है।
प्रदेश अध्यक्ष ने आगरा के सैया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी की बलात्कार के बाद हत्या किये जाने पर कड़ा रोष जताते हुये कहा कि योगी सरकार में अपराधी खुले आम घूम रहे है, अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है, आम आदमी सहमा हुआ है। प्रदेश अध्यक्ष में पीड़िता मृतका के बलात्कारियो पर तुरंत करवाई की मांग की और प्रदेश सरकार से पीड़ित मृतका के परिजनों को समुचित आर्थिक मदद देने को कहा है।
Comments