अभिषेक तीसरी बार बने बसपा जिलाध्यक्ष, वकील व शाश्वत पद पर बकरार
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 11 June, 2020 09:36
- 1445

अभिषेक तीसरी बार बने बसपा जिलाध्यक्ष, वकील व शाश्वत पद पर बकरार
पी पी एन न्यूज
( कमलेन्द्र सिंह)
फतेहपुर।
शहर के कलक्टरगंज स्थित गर्ग आवास पर बुधवार को बहुजन समाज पार्टी की बैठक आयोजित हुयी। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए मंडल जोन कोआर्डिनेटर व पूर्व एमएलसी राम कुमार कुरील ने जिला कार्यकारिणी का पुनः गठन कर दिया। जिसमें अभिषेक प्रताप सिंह गौतम को पुनः तीसरी बार जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी। इसके अलावा शाश्वत गर्ग व वकील अहमद भी पद पर बरकरार हैं। पुर्नगठन के बाद मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
मनोनीत जिलाध्यक्ष अभिषेक प्रताप, कोषाध्यक्ष शाश्वत गर्ग व सचिव वकील अहमद।
बहुजन समाज पार्टी की बैठक में मण्डल जोन कोआर्डिनेटर एवं पूर्व एमएलसी राम कुमार कुरील ने संगठन मजबूती पर चर्चा करते हुए जिला कार्यकारिणी का पुर्नगठन कर दिया। चैदह सदस्यीय जिला कार्यकारिणी में अभिषेक प्रताप सिंह गौतम एडवोकेट जिलाध्यक्ष, कसीम अहमद उर्फ दरोगा जिला उपाध्यक्ष, देवकी नन्दन मौर्य उर्फ लालू मौर्य जिला महासचिव, सुरेन्द्र कुमार गौतम जिला सचिव/प्रभारी जहानाबाद, सिफतैन अहमद जिला सचिव/प्रभारी बिन्दकी विधानसभा, वकील अहमद जिला सचिव/प्रभारी सदर विधानसभा, हरिदत्त भारती जिला सचिव/प्रभारी अयाह-शाह विधानसभा, शाहिद शेख जिला सचिव/प्रभारी हुसैनगंज विधानसभा, डा0 दीप गौतम जिला सचिव/प्रभारी खागा सुरक्षित, मथुरा प्रसाद विश्वकर्मा जिला सचिव/प्रभारी खागा सुरक्षित, वीर प्रकाश लोधी एडवोकेट जिला संगठन मंत्री, शाश्वत गर्ग एडवोकेट जिला कोषाध्यक्ष, नरेश चन्द्र नागर जिला संयोजक व सुनैना देवी को जिला संयोजक बामसेफ की जिम्मेदारी सौंपी गयी।
कार्यकारिणी का पुर्नगठन होने के बाद मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। मुख्य अतिथि ने कहा कि सभी पदाधिकारी ईमानदारी के साथ कार्य करें। गांव-गांव जाकर बसपा की नीतियों एवं नीतियों का प्रचार-प्रसार करें। जिससे पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के हाथों को मजबूत किया जा सके। बैठक में तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments