राजधानी के काकोरी में सांड़ का हमला, किसान गंभीर रूप से घायल

राजधानी के काकोरी में सांड़ का हमला, किसान गंभीर रूप से घायल

काकोरी लखनऊ। काकोरी इलाके में आवारा जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को काकोरी के खानपुर मऊ गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ खेत में काम कर रहे एक किसान पर एक छुट्टा सांड़ ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में किसान राम भरोसे यादव, जिनकी उम्र करीब 70 साल है, गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

​प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह राम भरोसे यादव अपनी बाग में काम कर रहे थे, तभी अचानक एक सांड़ ने उन पर हमला कर दिया। सांड़ ने उन्हें कई बार पटककर बुरी तरह जख्मी कर दिया। उनकी चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह सांड़ को भगाया, जिसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए पास के सन हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि किसान की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज चल रहा है।

​इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ये आवारा जानवर अक्सर खेतों में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं और आए दिन ग्रामीणों पर हमला भी करते रहते हैं। प्रशासन से कई बार शिकायत करने के बावजूद इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला गया है। ग्रामीणों ने एक बार फिर प्रशासन से मांग की है कि इन आवारा जानवरों को पकड़कर कहीं सुरक्षित स्थान पर भेजा जाए ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *