आर्यावर्त बैंक सिरौली सोशल डिस्टनसिंग का कोई मायने नही रखती
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - खबरें हटके
 - Updated: 1 June, 2020 14:34
 - 1834
 
                                                            prakash prabhaw news
महमूदाबाद , सीतापुर।
आर्यावर्त बैंक सिरौली सोशल डिस्टनसिंग का कोई मायने नही रखती
जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद क्षेत्र के सिरौली चौराहे पर स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा सिरौली में बैंक के बाहर गेट पर खाता धारकों की लगी भीड़ से आपको स्वयं फ़ोटो व वीडियो में दिखाई पड़ेगा कि बैंक के कर्मचारियों के द्वारा बैंक में आने वाले लोगो से व बैंक के बाहर गेट पर खड़े लोगो से सोशल डिस्टनसिंग का पालन करवाया जा रहा है कि नही।
क्यो कि सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी अनुसार जबसे सीतापुर जिले में धारा 144 व लॉक डाउन लगाया गया। तब से इसी तरह से आर्यावर्त बैंक के गेट पर लोगो की भीड़ ऐसे ही बनी रही है। और बैंक मैनेजर सहित अन्य बैंक कर्मचारियों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल ही नही रखा।
जबकि सिरौली बैंक से कुछ ही दूरी पर सरकारी ट्यूबेल के पास पेड़ लगे होने के कारण फील्ड में छाया भी बनी रहती है। और बैंक के गेट के सामने नहर के पास कुछ पेड़ भी लगे है । लेकिन फिर बैंक कर्मचारियों ने गेट पर लगी भीड़ को काबू नही कर पा रहे है। 
वही पर मौजूद कुछ लोगो ने लगी भीड़  के सम्बंध बताया कि सुबह बैंक को रुपये निकलवाने आते है । जिससे पूरा दिन रुपयो के चक्कर मे खत्म हो जाता है। और यह भीड़  लगभग शाम चार बजे तक भी नही खत्म हो पाती है।
और खाता धारकों का कहना है कि यदि सिरौली बैंक में कर्मचारियों की कमी है तो बैंक मैनेजर यह शिकायत अपने बड़े उच्च अधिकारियों से कर के सिरौली बैंक में कर्मचारियों की संख्या और बढ़ावा ले। जिससे बैंक में रुपया निकलवाने व जमा करने आने वाले लोगो को और बैंक में कार्यरत कर्मचारियों को भी दिक्कत का सामना न करना पड़े।
रिपोर्ट मनोज कुमार सीतापुर।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments