आलमबाग में खुला अजमेरा शोरूम

आलमबाग में खुला अजमेरा शोरूम

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

आलमबाग में खुला अजमेरा शोरूम  

रविवार को राजधानी लखनऊ के आलमबाग स्थित अजमेरा शोरूम  में महीला शशक्तिकरण के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुखअतिथि अजमेरा के नेशनल प्रोजेक्ट हेड चंदन कुमार मौजुद रहे।

कार्यक्रम में मौजूद अजमेरा के नेशनल प्रोजेक्ट हेड चंदन कुमार ने बताया कि हमारी कंपनी  अजमेरा रिटेल प्राइवेट लिमिटेड जो  कि अजमेरा फ़ैशन , सूरत का पार्ट है, और अजमेरा फैशन टेकसटाईल मे पिछले 30 सालों से जुङ़ा हुआ है और सूरत से मैनयूफैकचरींग और होलसेलिग का काम होता है!

अजमेरा फैशन 30 से जयादा देशों में एकसपोटृ भी करती है! लेकिन इसके अलावा अजमेरा फैशन शुरू से ही महिला सशक्तिकरण के लिए  काम कर रही है।

आज अजमेरा फ़ैशन से जुड़कर हज़ारों महिलाएं अपना बिज़नेस कर रहीं हैं, वो भी उन्होंने बहुत छोटी सी रकम से स्टार्ट किया था और सैकड़ों महिलाओं ने तो अपनी खुद की शॉप ओर शोरूम  भी खोल ली है।

हमारे फाउंडर एंड सी. ई. ओ. मिस्टर अजय अजमेरा का मानना है कि जब तक देश की महिला पूर्ण रूप से सशक्त नही हो जाती , तब तक देश का विकास हो पाना नामुमकिन है और इसी के लिए हमारे   सी. ई. ओ. मिस्टर अजय अजमेरा इसी प्रयास में ही रहते है, कि कैसे बीजनेस के साथ-साथ देश के अलग अलग महिलाओं को सशक्त करें, और फिर उन्हें रियलाइज़ हुआ कि सिर्फ सूरत से यह काम नही हो सकता , क्योंकि बहुत सारी महिलाएं ऐसी हैं जिन  के पास पैसे भी हैं, लेक़िन उनको समझ नही आ रहा है कि क्या किया जाये, कोई प्रौपर गाइडेंस नहीं है! तो इसलिए हम नए कॉन्सेप्ट के साथ मार्केट में आये हैं, जिसमे पहला नंबर लखनऊ का है और वो चाहते है कि इस नए बिज़नेस कांसेप्ट के साथ अधिक से अधिक महिलाएं जुड़कर इस बिज़नेस अवसर का लाभ उठाए, और  अपना , अपने बच्चों का और अपने परिवार का भविष्य उज्ज्वल करे, और एक अच्छी इनकम जनरेट करे।अजमेरा रिटेल आने वाले कुछ सालों में देश के हर डिस्ट्रिक्ट में शोरूम खोलने जा रही है , ताकि लोकल लेवल पर महिलाओं का कमाने का मौका मिले ।

हमारा प्लान टोटल एक हज़ार शोरूम खोलने का है! हम आपके माध्यम से इन्वेस्टर को भी इनवाइट करना चाहेंगें, ताकि वो भी हमारे साथ जुड़कर इस मिशन का हिस्सा बने और एक अच्छी बिज़नेस इनकम के साथ-साथ महिलाओं के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में भागीदार बनें ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *