आई सी यू में कोरोना मरीज़ महिला ने बच्चे को जन्म दिया
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 May, 2020 10:59
- 1773

prakash prabhaw news
बहराइच
आई सी यू में कोरोना मरीज़ महिला ने बच्चे को जन्म दिया
रिपोर्ट विशाल अवस्थी
बहराइच 06 मई | मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कल दिनांक 05 मई 2020 को प्राइवेट पैथालाॅजी सेन्टर पाथकाइन्ड की रिपोर्ट में कोरोना पाजिटिव पायी गई गर्भवती महिला जिन्हें जिला चिकित्सालय में स्थापित कोविड केयर हास्पिटल में भर्ती किया गया था। कोविड केयर हास्पिटल में कोरोना वायरस से ग्रसित गर्भवती महिलाओं हेतु बनाये गये विशेष आपरेशन कक्ष में आज दिनांक 06 मई 2020 की अपरान्ह में आपरेशन द्वारा लड़का पैदा हुआ है। जच्चा एवं बच्चा पूर्णतः स्वस्थ हैं।
सी.एम.ओ. ने यह भी बताया कि कल साॅयकाल कोरोना जाॅच से सम्बन्धित 15 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। 171 व्यक्तियों की रिपोर्ट आनी शेष है। कल पाये गये दोनों पाजिटिव मरीज़ों के ग्राम/वार्ड केलागाॅव (तेजवापुर) एवं नई बस्ती चाॅदमारी में कटेनमेन्ट प्लान का आयोजन किया जा रहा है। आज 35 व्यक्तियों का सैम्पल जाॅच हेतु राम मनोहर लोहिया संस्थान लखनऊ भेजा जा रहा है। क्वारनटाइन सेन्टरों में कुल 139 व्यक्ति भर्ती हैं।
Comments