PPN NEWS
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहायिकाओं अप्रैल 2020 से मार्च 2022 तक ₹500 प्रति माह विशेष धनराशि देने एवं मानदेय वृद्धि की घोषणा
बात भ्रष्टाचार की हो बात मजबूर वर्ग के अत्याचार की हो गांव से लेकर शहर तक की खबरों को लेकर आएंगे उदयवीर आपके बीच
शाहजहाँपुर। 3 जनवरी 2022 को मुख्यमंत्री के द्वारा लखनऊ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हॉल में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहायिकाआं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कार्यकत्रियों सहायिकाओं के कोविड-19 में अच्छा कार्य के दृष्टिगत अप्रैल 2020 से मार्च 2022 तक ₹500 प्रति माह विशेष धनराशि देने एवं मानदेय वृद्धि की घोषणा की।
जनपद शाहजहांपुर के विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, विधायक पुवाया चेतराम वर्मा, विधायक ददरौल मानवेंद्र सिंह , मुख्य विकास अधिकारी ,परियोजना निदेशक डीआरडीए, उपायुक्त मनरेगा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित 100 से अधिक आगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रही।
इस अवसर पर बाल विकास विभाग के द्वारा रंगोली बनाई गई एवं पोषण आधारित सामग्री का स्टॉल लगाया गया। जनपद के समस्त विकास खंडों में जनप्रतिनिधि गणों की अध्यक्षता में लखनऊ से प्रसारित मुख्यमंत्री के संबोधन के लाइव स्ट्रीमिंग कार्यक्रम को देखा गया।
उदय वीर सिंह, शाहजहांपुर
Comments