आदर्श व्यापारी एसोसिएशन ने ट्रैफिक सिपाहियों हेतु सैनिटाइजर वितरित किया
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 16 April, 2020 23:53
- 2836

Prakash Prabhaw News
लखनऊ।
आदर्श व्यापारी एसोसिएशन ने ट्रैफिक सिपाहियों हेतु सैनिटाइजर वितरित किया
आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी व पदाधिकारियों करोना के खिलाफ जंग में अपर पुलिस आयुक्त ट्रैफिक पूर्णेन्दु सिंह को ट्रैफिक सिपाहियों हेतु सैनिटाइजर वितरित किए गए और आश्वस्त किया गया कि आदर्श व्यापारी एसोसिएशन करौना के ख़िलाफ़ जंग मेंं सड़क पर उतर कर संघर्ष कर रहे हैं पुलिसकर्मियों को ऐसे ही सैनिटाइजर और मास्क वितरित करता रहेगा ।
आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी ने बताया की करो ना वैसी महामारी को लेकर जिस तरह स्वास्थ्य कर्मी सफाई कर्मी और व पुलिस प्रशासन जबसे लाक डाउन हुआ है तब से लगातार पुलिस प्रशासन जनता के सुरक्षा लिए पूरी जिम्मेदारियों से अपने कर्तव्य को पालन कर रहे हैं आदर्श व्यापारी एसोसिएशन उनको पूरे पुलिस टीम को धन्यवाद करता है और और हमारे आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के पूरे टीम सरकार और प्रशासन करोना के खिलाफ जंग में पूरा साथ है ।
रिपोर्ट रघुनाथ सोनी
Comments