आचार संहिता लगते ही उतरवाए गए पोस्टर-होर्डिंग
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 8 January, 2022 21:14
- 642

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ (PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
आचार संहिता लगते ही उतरवाए गए पोस्टर-होर्डिंग
शाहजहांपुर। आदर्श आचार चुनाव संहिता लागू होने के बाद शनिवार को सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए राजनीतिक दलों के होर्डिंग तथा बैनर-पोस्टर हटाने का काम शुरू हो गया।
महानगर में अभियान चलाकर चौक-चौराहों पर लगाए गए राजनीतिक दलों के बैनर व पोस्टर हटाकर जब्त कर लिए। शनिवार दोपहर बाद चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा की, इसी के साथ ही जनपद में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो गई।आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद शनिवार को जनपद के कर्मचारियों ने कस्बे के चौक-चौराहों पर लगाए गए,
राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर हटाने के लिए अभियान शुरू किया। हरदोई बाईपास चौराहा, बस स्टैंड सहित शहर के तमाम क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों, चौक चौराहों पर लगे राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर को हटाया गया। इसके साथ उन सरकारी पोस्टरों व होर्डिंगों को भी हटाया गया जो सरकार की योजनाओं को प्रदर्शित कर रहे थे।
Comments