पाँच नवम्बर को 78 ग्राम पंचायतों में लगाये जाएंगे कैम्प
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 2 November, 2022 15:28
- 1405
 
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
01-11-2022
रिपोर्ट-अनिल कुमार
पाँच नवम्बर को 78 ग्राम पंचायतों में लगाये जाएंगे कैम्प।
वित्तीय समावेशन से सशक्तीकरण अभियान के तहत 05 नवम्बर को आयोजित हो रहें कैम्प में प्रगति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम में व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को किया जाए जागरूक
कौशाम्बी वित्तीय समावेशन से सशक्तीकरण अभियान के तहत दिनांक 05 नवम्बर 2022 को 78 ग्राम पंचायतों में लगाये जाने वाले कैम्प में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करने के लिए सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों, सचिव ग्राम पंचायत, ग्राम प्रधानों एवं बी0सी0सखी के साथ जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा उदयन सभागार में बैठक की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने बैंकर्स, बी0डी0ओ0 एवं सचिवों से अभी तक लगाये गये कैम्प के सम्बन्ध में फीडबैक/समस्याओं/सुझावों को प्राप्त करते हुए कहा कि इस कार्य में आशा एवं ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों आदि का भी सहयोग लेकर गॉव में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जाय। उन्होेने सभी बैंकर्स को जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को कैम्प सफलतापूर्वक आयोजित कराने के लिए बी0डी0ओ0 एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए ।
जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 05 नवम्बर को 78 ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाये जाने हैं, जिसके तहत सभी वयस्क व्यक्तियों के जन-धन योजना के तहत निःशुल्क बैंक खाता, के0वाई0सी0, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं अटल पेंशन योजना से लाभान्वित करने के साथ ही के0सी0सी0 एवं मुद्रा लोन के आवेदन प्राप्त किये जायंेगे। उन्होंने सभी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों, सचिवों एवं ग्राम प्रधानों से कहा कि कैम्प के एक दिन पूर्व ग्राम में प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाय। उन्होने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि सभी पात्र व्यक्ति लाभान्वित हों, कोई भी छूटने न पाये। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।
आगामी 05 नवम्बर को ग्राम पंचायत-बरलहा, कैनी, कानेमई, अलीपुरजीता, अषाढ़ा, मवई, रानीपुर, रामपुर, भटवरिया, गोइंठा, पुरखास, खोपा, ख्वाचकीमई, अलवारा, सिकन्दरपुर बजहा, गौहनीकला, धरमपुर, तियरा जमालपुर, मुस्तफाबाद, रसूलाबाद उर्फ कोइलहा, ऊनौ, कमालपुर, अमवॉ, परास, गौरा तफारिक, बिरनेर, दानियालपुर, सौरई खुर्द, रमसहाईपुर, रेही, उरई अशरफपुर, सोभना, फरीदपुर सुलेम, सिघवल, रैयादेहमाफी, ताजमल्लाहन, निदूरा, धवाड़ा, भगवानपुर बहुंगरा, लहना, बम्भरौली, पाराहसनपुर, बिलासपुर, मलाक भायल, हुसेनमई, उलाचूपुर, काजीपुर जुनैदपुर, भोपतपुर, सचवारा, जुवरा, बरूआ, सहनपुर, शाखा, गरई, हिसामपुर परसखी, शमसाबाद, रामपुर, मण्डूकी, जरैनी, बड़नपुर घाटमपुर, छिमिरछा, रसूलपुर सुकुवारा, बजहा खुर्रमपुर, उरई, सरसवॉ, गौहानी, मढ़ी नेवारी, महेवा, डहिया, श्यामपुर उर्फ मल्हीपुर, बिरौली, इचौली, बारातफारिक, कटरी, पनारा गोपालपुर, कुण्ड्रावी, टेंवा एवं मलाक नागर में कैम्प लगाया जाएगा इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments