7 साल की दो मासूम बच्चियों के रोज़े का पहला दिन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 23 March, 2024 20:03
- 577

PPN NEWS
मोहम्मद हफ़ीज़।
पहला रोज़ा।
रमजान का महीना शुरू हो चुका है रमजान के इस पाक महीने में हर मुसलमान रोजा रखता है और इस रोजे की अहमियत को बताया जाता है कि अल्लाह पाक खुद इसका सिला देता है जहां एक तरफ सभी बड़े और बुजुर्ग रोजा रख रहे हैं तो वही आज 7 साल की 2 मासूम बच्चियों किसा फातिमा और महक ज़हरा ने भी रोजा रखा ।
हालांकि जब हमने दोनों बच्चों की मां से बात की दोनो की मां ने बताया कि पहले रमजान से ही रोजा रखने की जिद कर रही थी लेकिन गर्मी को देखते हुए हमने रोजा नहीं रखवाया।
लेकिन आज ज़िद करने पर किसा फातिमा और महक ज़हरा को रोज़ा रखवा दिया। सहरी के बाद से दोनों ने नमाज़ पढ़ी ओर तिलावत भी की।सारा दिन बच्ची ने अच्छे से रोज़ा रखने का फर्ज निभाया औऱ दिन में नमाज़ औऱ तिलावत भी की औऱ दोपहर बाद सो गई।
मुझे उम्मीद नही थी कि मेरी 7 साल की बच्ची इस गर्मी में भी रोज़ा रख लेगी लेकिन दोनों बहनों ने अपने 13 साल के भाई *मूसा रज़ा* को देखते हुए रोजा रखा और उसके साथ ही सारी इबादते की बड़ा भाई मूसा रज़ा करीब 8 साल की उम्र से रोजा रख रहा है और उसको देखते हुए दोनों बहनों को रोजा रखने की ज्यादा ललक रही।
Comments