125 आंगनवाड़ी केंद्र, एक सुपरवाइजर: लालगंज ब्लॉक में बीनू सिंह की मेहनत बनी प्रेरणा

125 आंगनवाड़ी केंद्र, एक सुपरवाइजर: लालगंज ब्लॉक में बीनू सिंह की मेहनत बनी प्रेरणा


मिर्ज़ापुर के लालगंज ब्लॉक में आंगनवाड़ी केंद्रों की अकेले मेंटरिंग कर रहीं सुपरवाइजर बीनू सिंह, जिम्मेदारी और समर्पण से रच रहीं नई मिसाल

ब्यूरो रिपोर्ट 

मिर्ज़ापुर लालगंज :-  मिर्ज़ापुर जनपद लालगंज तहसील एवं लालगंज ब्लॉक में इन दिनों महिला सशक्तिकरण, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भाव की एक प्रेरक तस्वीर सामने आ रही है। लालगंज ब्लॉक में संचालित 125 आंगनवाड़ी केंद्रों की निगरानी और मेंटरिंग का जिम्मा इस समय एकमात्र सुपरवाइजर बीनू सिंह के कंधों पर है। सीमित संसाधनों और भारी कार्यभार के बावजूद जिस निष्ठा और प्रतिबद्धता से वह अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही हैं, वह प्रशंसा के योग्य ही नहीं, बल्कि पूरे विभाग के लिए प्रेरणास्रोत बन चुका है।

आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों के पोषण, गर्भवती व धात्री महिलाओं की देखभाल, टीकाकरण, प्री-स्कूल शिक्षा और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी होती है। इतने महत्वपूर्ण कार्यों से जुड़े 125 केंद्रों की नियमित समीक्षा, कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन, रिकॉर्ड की जांच और कमियों को दूर करना आसान नहीं है, लेकिन बीनू सिंह इसे पूरी गंभीरता से अंजाम दे रही हैं।

स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीनू सिंह केवल निरीक्षण तक सीमित नहीं रहतीं, बल्कि हर केंद्र की समस्याओं को समझकर समाधान भी सुझाती हैं। बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने, पोषण आहार की गुणवत्ता सुधारने और समय पर रिपोर्टिंग सुनिश्चित कराने में उनकी सक्रिय भूमिका रही है।

ब्लॉक स्तर पर यह साफ दिख रहा है कि उनकी मेहनत का असर आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यप्रणाली पर पड़ा है। व्यवस्थाएं बेहतर हुई हैं और योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंच रहा है। अधिकारियों और कर्मचारियों का मानना है कि यदि ऐसे समर्पित सुपरवाइजरों को पर्याप्त सहयोग मिले, तो आंगनवाड़ी व्यवस्था और अधिक मजबूत हो सकती है।

कुल मिलाकर, लालगंज ब्लॉक में 125 आंगनवाड़ी केंद्रों की अकेले मेंटरिंग कर रहीं सुपरवाइजर बीनू सिंह ने यह साबित कर दिया है कि सच्ची लगन, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से एक व्यक्ति भी बड़े स्तर पर सकारात्मक बदलाव ला सकता है। उनकी यह कार्यशैली निस्संदेह प्रशंसा के योग्य है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *