11 फीट लंबा अजगर को एम आर एस पी सेवा समिति द्वारा रेस्क्यू
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 1 June, 2020 11:49
- 2558

prakash prabhaw news
लख़नऊ
11 फीट लंबा अजगर को एम आर एस पी सेवा समिति द्वारा रेस्क्यू लॉक डाउन में
Report- Amit Srivastava
लख़नऊ के कण्टोमेन्ट में, सेंट्रल कमांड केंटीन( सूर्या केंटीन) के परिसर व स्टोर गोदाम में प्रातः 10.30 बजे के लगभग एक बड़ा अजगर देख वहा के स्टाफ ने अपने उच्चाधिकारियों को सूचना दी, इस सूचना पर कर्नल एस बी सिंह तथा कर्नल ओ पी सिंह ने इसको रेस्क्यू के लिये अपने स्तर से कोशिश की, और अंत मे कण्टोमेन्ट बोर्ड के अरुण अवस्थी जी ने एम आर एस पी सेवा समिति के कार्यकर्ता सिल्की से सम्पर्क किया।
सिल्की ने सूचना समिति को दिया, समिति ने सिल्की को वहाँ पर रहने को कहा तथा करीब 11.15 बजे समिति की तरफ से प्रदीप कुमार पात्रा कमण्ड केंटीन पहुँचे तथा इस अजगर को रेस्क्यू कर अपने कब्जे में किया। इस रेस्क्यू कार्य के वक्त दोनों कर्नल एस बी सिंह व ओ पी सिंह के साथ नायक बीरजेंद्र कुमार, नायक आनन्द कुमार, सिविल स्टाफ राकेश व अशोक के अतिरिक्त विजय कुमार, शशांक त्रिपाठी के साथ सिल्की भी थी।
लॉक डाउन के चलते इसको तुरंत माल के जंगल ले गये। माल के जंगल के अंदर में जा कर, इस 11 फीट के अजगर को आजाद कर दिया गया। उस वक्त भी वन सिपाई एम सी चौधरी, व मुलायम, राजेश, नरेश, दीपू अन्य कई के स्टाफ थे।
Comments