यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने हेतु 10 हाई स्पीड अत्याधुनिक सुजुकी मोटरसाइकिल यातायात पुलिस को उपलब्ध कराई गई
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 18 June, 2020 22:07
- 2078

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-शारिक
यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने हेतु 10 हाई स्पीड अत्याधुनिक सुजुकी मोटरसाइकिल यातायात पुलिस को उपलब्ध कराई गई
लखनऊ कमिश्नरेट की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने हेतु पुलिस उपायुक्त लखनऊ चारू निगम मैम के अनुरोध पर पुलिस आयुक्त लखनऊ श्री सुजीत पांडे द्वारा 10 हाई स्पीड अत्याधुनिक सुजुकी मोटरसाइकिल यातायात पुलिस को उपलब्ध कराई गई हैं l सफेद रंग की इन मोटरसाइकिल में हैंड फ्री पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, हूटर, सायरन ,एंबर लाइट व ब्लिंकर तथा फास्ट पिकअप की सुविधा से युक्त है l इन मोटरसाइकिल ओ को रेसर मोबाइल के नाम से 10 रोड स्ट्रेच पर लगाया गया है l जो चौराहों के साथ साथ अपने इस ड्रेस में पढ़ने वाली सड़कों पर यातायात अनुशासन बनाए रखेंगी l अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार से वाहनों की खतरनाक पार्किंग नहीं होने देंगे इसके लिए लगातार अनाउंसमेंट करते रहेंगे l सड़क पर खतरनाक ढंग से ओवरटेक करने वाले व तेज आवाज करते हुए रोड हॉकिंग ड्राइवर के विरुद्ध खतरनाक ड्राइविंग में कार्यवाही करेंगे l इन वाहनों पर वायरलेस सेट व मोबाइल फोन भी दिया जा रहा है जिससे नियंत्रण कक्ष के संपर्क में सतत रहेंगे l अभी लखनऊ कमिश्नरेट के पांचों जोन में दो -दो रेसर मोबाइल चलाई जा रही है l इन मोटरसाइकिल ओ से चौराहों के साथ-साथ चौराहों के मध्य सड़कों पर यातायात अनुशासन बनाए रखना संभव हो सकेगा तथा सुगम यातायात संचालन हो सकेगा l आज अटल चौराहा हजरतगंज पर इन मोटरसाइकिलों में लगे पुलिस बल को मेरे द्वारा ब्रीफ किया गया तथा अपने अपने क्षेत्र में रवाना किया गया l
सुरेश चंद्र रावत
अपर पुलिस उपायुक्त यातायात लखनऊ
Comments