कंटेनर ने मारी टक्कर, एक की मौत एक घायल

कंटेनर ने मारी टक्कर, एक की मौत एक घायल

PPN NEWS 

रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)

कंटेनर ने मारी टक्कर, एक की मौत एक घायल

कौशाम्बी। निरंकारी मिशन के मिशनरी के सत्संग में शामिल होने गए बाइक सवार लोग रविवार को सत्संग में जा रहे थे जैसे ही बाइक सवार कोखराज थाना क्षेत्र के चौराहे के पास पहुंचे तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दोनों लोग जमीन पर गिर पड़े। एक अधेड़ को कंटेनर ने कुचल दिया है, उसके ऊपर से वाहन निकल गया इससे अधेड़ की घटना स्थल पर तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई है। दूसरे व्यक्ति को हल्की  चोट आई हैं। दुर्घटना देखकर मौके पर तमाम लोगों की भीड़ लग गई मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई घटना स्थल पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल दूसरे व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है। दुर्घटना के बाद कंटेनर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने नाकेबंदी कर कंटेनर को चालक समेत कल्यानपुर से पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही रोते बिलखते परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं।


जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ जनपद के हथगावा थाना क्षेत्र के पूर्ण मऊ गांव निवासी हरिश्चंद्र उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र बच्चू लाल दिवाकर अपने साथी बुद्ध राम के साथ बाइक से कौशांबी जनपद में होने वाले ईसाई धर्म के मिशनरी के सत्संग में शामिल होने गए थे मिशनरी के सत्संग में शामिल होने के लिए बाइक सवार दोनों लोग रविवार को  अपने घर हथगावा थाना क्षेत्र से आ रहे थे जैसे ही बाइक सवार कोखराज थाना क्षेत्र के चौराहे के पास पहुंचे तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों लोग बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े हैं इस दुर्घटना में पीछे बैठे हरिश्चंद्र को कंटेनर चालक ने कुचल दिया है जिससे उनकी बड़ी वीभत्स मौत हो गई है। दूसरा साथी घायल हो गया है दुर्घटना के बाद कंटेनर समेत चालक मौके से फरार हो गया है जिसके बाद में पुलिस ने कल्यानपुर से गिरफ्तार कर लिया है दुर्घटना देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *