अपार्टमेंट के फ्लैट में भीषण आग, जान बचाने को छत से कूदी महिला की मौत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 12 January, 2026 17:28
- 32

अपार्टमेंट के फ्लैट में भीषण आग, जान बचाने को छत से कूदी महिला की मौत
फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद बेटी को सुरक्षित निकाला
फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद बेटी को सुरक्षित निकाला
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित रोहतास अपार्टमेंट, रविंद्रपल्ली में आज सुबह आग लगने से एक दर्दनाक हादसा हो गया। अयोध्या रोड स्थित इस अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 74 में अचानक लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक गाजीपुर और फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंचीं। अपार्टमेंट के फ्लैट में फंसे सैय्यद मोहम्मद अम्मार रिजवी की पत्नी निदा रिजवी (45 वर्ष) ने आग की लपटों और धुएं के डर से अपनी जान बचाने के लिए छत से नीचे छलांग लगा दी, जिसके कारण उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। उन्हें आनन-फानन में डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, उनके पति सैय्यद मोहम्मद अम्मार रिजवी (50 वर्ष) भी झुलस गए हैं, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत की बात यह रही कि उनकी 20 वर्षीय पुत्री जारा रिजवी को फायर फाइटर्स ने कमरे से सकुशल बाहर निकाल लिया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया है। पुलिस द्वारा मृतका के शव का 'पंचायतनामा' (शव के निरीक्षण की वह कानूनी प्रक्रिया जिसमें पुलिस और स्थानीय गवाहों की मौजूदगी में मृत्यु के कारणों की प्राथमिक रिपोर्ट तैयार की जाती है) भरकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Comments