नर्सिंग छात्रा ने लगाई फांसी, किराए के कमरे में मिला शव

नर्सिंग छात्रा ने लगाई फांसी, किराए के कमरे में मिला शव

नर्सिंग छात्रा ने लगाई फांसी, किराए के कमरे में मिला शव

नर्सिंग छात्रा ने कमरे में लगाया फंदा मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट, जांच शुरू।

 लखनऊ। बिजनौर थाना क्षेत्र के सरवन नगर से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक 20 वर्षीय युवती ने मानसिक तनाव या अज्ञात कारणों के चलते किराए के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका की पहचान रितु, पुत्री कमलेश, निवासी रेतूखुर्द बुजुर्ग, थाना कोतवाली रायबरेली के रूप में हुई है, जो यहां रहकर नर्सिंग प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। घटना की सूचना मिलते ही बिजनौर पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच के अनुसार, छात्रा अपने किराए के कमरे में फंदे से लटकी पाई गई। इस दौरान घटनास्थल पर फील्ड यूनिट को भी बुलाया गया ताकि साक्ष्यों का संकलन किया जा सके। फिलहाल परिजनों की मौजूदगी में शव का 'पंचायतनामा' (अर्थात वह कानूनी प्रक्रिया जिसमें पुलिस द्वारा शव की स्थिति का निरीक्षण कर मृत्यु के संभावित कारणों की रिपोर्ट तैयार की जाती है और गवाहों के हस्ताक्षर लिए जाते हैं) भरा जा रहा है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था संबंधी कोई स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है और मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *