AIMIM ने पश्चिम विधानसभा में बांटे कंबल, जरूरतमंदों को मिली राहत

AIMIM ने पश्चिम विधानसभा में बांटे कंबल, जरूरतमंदों को मिली राहत

AIMIM ने पश्चिम विधानसभा में बांटे कंबल, जरूरतमंदों को मिली राहत

चौथे चरण के तहत मानवता और भाईचारे की पहल कमजोर वर्ग की सहायता के लिए आगे आए कार्यकर्ता

लखनऊ। मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शौकत अली साहब के निर्देशानुसार, 171 पश्चिम विधानसभा कार्यालय पर एक विशाल कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बढ़ती ठंड के प्रकोप को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के असहाय और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित कर उन्हें राहत पहुँचाने का प्रयास किया। यह अभियान पार्टी की उस विचारधारा का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य समाज के हर कमजोर और वंचित तबके तक सीधी सहायता पहुँचाकर इंसानियत और आपसी भाईचारे के बंधन को और अधिक मजबूत करना है।


​संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि यह कंबल वितरण कार्यक्रम की चौथी कड़ी थी और सर्दी के इस मौसम में यह सेवा कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेगा। इस मौके पर मुख्य रूप से बौद्धिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जनाब ताबिश बेग साहब, नगर यूथ महासचिव मोहम्मद सफ्फान और नगर यूथ सचिव समद शेख सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि पार्टी राजनीति के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों के लिए भी प्रतिबद्ध है। किसी भी सार्वजनिक आयोजन या विवाद की स्थिति में पंचायतनामा (अर्थात् किसी भी घटना या मामले की सत्यता और विवरण को स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में प्रमाणित करने हेतु तैयार किया गया लिखित दस्तावेज) की महत्ता को समझते हुए कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि वे हमेशा कानून-व्यवस्था का सम्मान करें। कार्यक्रम के अंत में आगामी चरणों की योजना साझा की गई और जरूरतमंदों की सेवा का संकल्प दोहराया गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *