विकलांग एक हाथ से रिक्शा चलाकर दिल्ली से 2 हफ्ते में पहुंचा बिहार और बोला अब कभी नहीं जाऊंगा परदेश

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-शारिक
विकलांग एक हाथ से रिक्शा चलाकर दिल्ली से 2 हफ्ते में पहुंचा बिहार और बोला अब कभी नहीं जाऊंगा परदेश
यह विकलांग बचपन से ही पोलियो से प्रभावित था। जिसके कारण वह मुश्किल से तिपहिया साइकिल चला पाता था।रोज करीब 50 से 60 किलोमीटर तय कर 2 हफ्ते में दिल्ली से बिहार पहुंचा।
इसका नाम जुबैर है। जुबैर का कहना है कि वह होली के बाद नौकरी की तलाश में दिल्ली गया था और वहां मछली के कारोबार से जुड़ गया था।और फिर लॉक डाउन की घोषणा हुई और वह वहीं फस गया जिसके चलते दाने-दाने को मोहताज हो गया। फिर एक ही रास्ता बचा किसी तरह जान बचाकर अपने गृह राज्य में पहुंच जाना और अंततः वह अपने गृह राज्य पहुंच गया।
Comments