वहशी दरिंदे की दरिंदगी से नाबालिग युवती बनी बिन ब्याही मां
- Posted By: Mithlesh Kumar
- देश
- Updated: 30 September, 2021 20:36
- 3367

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 30/09/2021
मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
असि0 ब्योरों कौशाम्बी
वहशी दरिंदे की दरिंदगी से नाबालिग युवती बनी बिन ब्याही मां
शादी का झांसा देकर लगातार दो वर्षों तक किया दुष्कर्म, युवती हुई गर्भवती
कौशाम्बी। कोखराज थाना अंतर्गत मूरतगंज चौकी क्षेत्र के एक गांव में वहशी दरिंदे की दरिंदगी से एक नाबालिग युवती बिन ब्याही मां बन गई।
जानकारी के अनुसार कोखराज थाना अंतर्गत मूरतगंज चौकी क्षेत्र के एक गांव में वहशी दरिंदे ने शादी का झांसा देकर नाबालिक युवती से लगातार दो वर्षों तक दुष्कर्म करता रहा। उसी बीच युवती गर्भवती हो गई। जब युवती ने वहशी दरिंदे से गर्भवती होने की जानकारी देते हुए शादी का दबाव बनाया तब दुष्कर्मी युवक ने शादी से इन्कार करते हुए जान से मार देने की धमकी दिया। डरी सहमी नाबालिग युवती ने अपने साथ हुए कृत्य की कहानी अपने परिजनों को सुनाया तो परिजन स्तब्ध रह गए। युवती के परिजनों को जानकारी होने पर मेडिकल परीक्षण कराने के बाद मूरतगंज चौकी सहित थाना कोखराज में लिखित शिकायत दर्ज कराया। लेकिन वहशी दरिंदे पर एक क्षेत्रीय सफेद पोश का हाथ होने पर पुलिस ने भी कोई कानूनी कार्यवाही करने पर हांफ रही थी कि बीती रात गर्भवती युवती के पेट में असहनीय दर्द होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मूरतगंज ले गए। जहां पर युवती ने एक मृत बच्चे को जन्म दिया। उसके बाद नाबालिग युवती मृत बच्चे सहित सैकड़ों गांव वालों को लेकर चौकी मूरतगंज आई व कार्यवाही की मांग करने लगी।
जानकारी होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए चौकी इंचार्ज किशन लाल ने मृत बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व अग्रिम कार्यवाही करते हुए वहशी दरिंदे को जेल भेजने का आश्वासन दिया।
वही क्षेत्राधिकारी सिराथू का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, नियमानुसार मेडिकल की कार्यवाही कराई जा रही हैं, जो कि बच्चा मृत पैदा हुआ है तो बच्चे का भी मेडिकल परीक्षण कराया गया है, गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
Comments