शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की कपलिंग खुलने से दो भागों में बटी
(काल्पनिक फोटो)
नई दिल्ली
शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की कपलिंग खुलने से दो भागों में बटी
शताब्दी एक्सप्रेस कि कपलिंग खुलने से कोच को छोड़कर इंजन आगे भाग गया । आपको बताते चले कि नई दिल्ली से कानपुर को चली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की कपलिंग खुलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। स्टेशन पर हॉर्न देने के बाद जैसे ही ट्रेन अपने जगह को रवाना हुई उसके 4 मिनट बाद ही इंजन और बोगी की कपलिंग खुल गई इसे इंजन आगे चला गया और बोगी पीछे ही छूट गई इस दौरान ट्रेन में बैठे यात्रियों को जोर का झटका भी लगा। बाद में ड्राइवर ने इंजन को पुश बैक किया तब जाकर ट्रेन कानपुर को रवाना हुई।
Comments