स्वास्थ्य कर्मचारी और चिकित्सक जर्जर अस्पताल में ड्यूटी से भागते हैं कोसों दूर
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी 30/09/2021
रिपोर्टर - राहुल यादव नेवादा
जर्जर भवन में चल रहा है सरकारी अस्पताल
स्वास्थ्य कर्मचारी और चिकित्सक जर्जर अस्पताल में ड्यूटी से भागते हैं कोसों दूर
कौशाम्बी। चायल तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत चरवा में लगभग पांच दशक पहले एक महिला अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कांगेस सरकार के कार्यकाल में किया गया था। पांच दशक बीत जाने के बाद इस अस्पताल के भवन जर्जर हो गए हैं, नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चरवा का भवन अधिक जर्जर है।लेकिन सरकार के पास नए भवन बनाए जाने के लिए धन की कमी बताई जा रही हैं, जिससे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चरवा का नया भवन निर्माण नहीं शुरू हो सका है, जर्जर भवन में अस्पताल संचालित हो रहा है जिससे चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी जर्जर भवन में मरीजों का इलाज करने में भय खाते रहते हैं कि कब जर्जर भवन का हिस्सा टूट कर गिर जाए और मरीज के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मी और चिकित्सक हादसे का शिकार हो जाएं विभागीय लोगों का कहना है कि कई बार जर्जर भवन की मरम्मत कराए जाने के लिए अधिकारियों को पत्र लिखा गया है लेकिन नए भवन का निर्माण कराए जाने की बात तो दूर पुराने भवन की मरम्मत योगी सरकार में नहीं हो सकी है स्थानीय लोगों ने योगी सरकार और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए चरवा अस्पताल परिसर के जर्जर भवन की मरम्मत कराए जाने के साथ-साथ नए भवन निर्माण कराए जाने की मांग की है।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments