सरकार के द्वारा लाए गए किसान बिल के विरोध में सपा नेताओं ने निकाली किसान जागरण यात्रा

सरकार के द्वारा लाए गए किसान बिल के विरोध में सपा नेताओं ने निकाली किसान जागरण यात्रा
सुजौली बहराइच देश में चल रहा है किसान आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी ने किसान जागरण यात्रा निकाल रही है निकाल रही है इसी क्रम में आज सपा नेता व विधानसभा बलहा 282 कुंदन रावत शिवपाल यादव मिथलेश यादव जफर आलम ने सुजौली ग्राम पंचायत में किसानों के समर्थन में बैठक की और किसानों के साथ हो रहे अन्याय को दर्शाने की कोशिश की साथ-साथ इस सभा को कुंदन रावत शिवपाल यादव जफर आलम इसरार ने संबोधित किया इस मौके पर सपा नेता कुंदन रावत ओर शिवपाल यादव का माल्यार्पण भी किया गया
कल भी किसान जागरण यात्रा से पहले ही सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया था उसी कारण आज फिर किसान जागरण यात्रा को आयोजित किया गया
इस मौके पर इसरार , गंगाराम , नईम अंसारी मौजूद रहे
Comments