लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव में ओपी श्रीवास्तव के समर्थन में कई दिग्गज आए सामने

लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव में ओपी श्रीवास्तव के समर्थन में कई दिग्गज आए सामने

PPN NEWS


  • भाजपा नेता नीरज सिंह, पंकज सिंह, आनंद द्विवेदी, मुकेश शर्मा सहित कई नेताओं के आने से राजनीतिक माहौल हुआ गर्म


लखनऊ, 01 मई। जहां एक तरफ देश में लोकसभा चुनाव में भाजपा लहर उफान पर है तो वहीं लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर भी होने वाले उपचुनाव ने पूरा राजनीतिक माहौल बदल कर रख दिया है। इस सीट पर 20 मई को वोटिंग होगी। इसके लिए चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उनके साथ भाजपा नेता नीरज सिंह, पंकज सिंह, आनंद द्विवेदी, मुकेश शर्मा सहित भाजपा के अन्य दिग्गज नेताओं के समर्थन से पूरा राजनीतिक माहौल गर्म हो चुका है। जन-हित सर्वोपरि की भावना के साथ वे पूरे क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं। हर गली - मोहल्ले में जाकर वो लोगों से न सिर्फ वोट मांग रहे हैं बल्कि जनता की समस्याओं के निवारण हेतु भी प्रयासरत हैं। 


यहां का विकास पूरे देश में बनाएगा नई पहचान


ओपी श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के सामने पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक कोई चुनौती नहीं है। समस्त देशवासियों का समर्थन और स्नेह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के समर्थन के साथ ही भाजपा के दिग्गज नेताओं द्वारा मुझे हौसला मिल रहा है। आज राजनाथ सिंह के क्षेत्रीय कार्यालय का भी उद्घाटन हुआ और युवा नेता नीरज सिंह ने भी जनता के बीच जाकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। चुनाव प्रचार पर बोलते हुए उन्होंने कहा की आज क्षेत्रीय जनता के साथ चुनाव प्रचार के दौरान एक अद्भुत अनुभव प्राप्त हुआ। क्षेत्रीय जनता और व्यापारियों के साथ मतदान के महत्व पर चर्चा की और उन्हें आगामी चुनाव में वोट करने की प्रेरणा दी। पूर्व विधानसभा क्षेत्र में मिल रहे जनता के अपार समर्थन से मैं कृत्य हूं और यहां का विकास पूरे देश में नई पहचान बनाएगा। यह एक संतुलित और समृद्ध लोकतंत्र की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।


चुनाव प्रचार में शामिल हो रहे भाजपा के दिग्गज नेता


ओपी श्रीवास्तव के समर्थन में भाजपा के दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं और ऐसे में विरोधी पार्टी के होश उड़े हुए हैं। सुबह 06:30 बजे इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड मण्डल में जनसंपर्क किया, फिर पिछड़ा वर्ग मोर्चा की बैठक व अनुसूचित मोर्चा की बैठक में भाग लिया, शाम को सेक्टर 17 में जनसंपर्क किया इस दौरान मण्डल अध्यक्ष सुमित खन्ना व मुख्य अतिथि के रूप में नीरज सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान साई मंदिर के सामने इंदिरानगर मैथिली शरण वार्ड में नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया। फिर इंदिरानगर सेक्टर 13 में कार्यकर्ता पूजा जसवानी जी के साथ महिला सभा में भी भाग लिया। उसके बाद विकास नगर सेक्टर 9 स्थित सगरेश्वर मंदिर निकट सेंट मिडिलिस स्कूल व हरिहर नगर इस्माइलगंज प्रथम में के०डी० सिंह के अवास पर लोगों से मुलाकात की।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *