महंगाई चरम पर, हत्या लूट डकैती बलात्कार से आम जनता कर रही त्राहि-त्राहि
- Posted By: Mithlesh Kumar
- देश
- Updated: 8 November, 2021 12:18
- 4467

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 07-11-2021
मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
महंगाई चरम पर, हत्या लूट डकैती बलात्कार से आम जनता कर रही त्राहि-त्राहि
कानून व्यवस्था में पूरी तरह से फेल है भाजपा सरकार--पूर्व मंत्री
कौशाम्बी। पश्चिम सरीरा कस्बे में समाजवादी पार्टी की रैली में उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए पूर्व काबीना मंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महा सचिव इंद्रजीत सरोज ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से कानून व्यवस्था में फेल है मंहगाई चरम पर है आम जनता महंगाई से परेशान है हत्या लूट डकैती बलात्कार से आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आम जनता को साधन नहीं मिल सके आम जनता परेशान रही कोरोना वायरस से रोजगार बंद हो गया जिससे गरीबों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई लेकिन योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार दीया बाती जलाती रह गई उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में जनहित के तमाम योजनाएं संचालित की गई हैं जिससे आम जनता को लाभ मिला है उन्होंने अखिलेश सिंह सरकार की तमाम योजनाओं का बखान किया है भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार केवल शिलान्यास पर शिलान्यास कर रही है जमीनी हकीकत में कोई कार्य नहीं हो रहा है इस मौके पर पूर्व चेयरमैन कैलाश चंद्र केसरवानी शिव मोहन चौधरी गुलाम हुसैन एमएलसी मान सिंह यादव सबिह हैदर मीनू कामरुल हसन खान शानू अहमद नसीम अहमद सुभाष सिंह पटेल पूर्व प्रमुख सहित तमाम समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
Comments